Dharuhera: नपा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप

NPA 2

धारूहेड़ा: नगरपालिका प्रशासन ने धारूहेड़ा शहर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन से सामान समेटना शुरू कर दिया। नपा प्रशासन ने चेताया कि अगर कोई दुकानदार दोबारा से दुकानों के सामने सामान रखकर अतिक्रमण को बढ़ावा देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।Rewari: वि​काश शर्मा व चक्षु शर्मा ने ‘रामुपरा हाउस’ में जताई आस्था

NPA CHALAN

मंगलवार को नगरपालिका के सफाई निरीक्षण विनय कौशिक के नेतृत्व में दरोगा शंकर, तेजसिंह, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, राजबीर, वेदप्रिय आर्य, विकास ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत बस स्टैंड से की गई। अभियान के तहत नपा कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर रखे गए सामान को उठाकर ट्रैक्टर-ट्राली में लादना शुरू कर दिया।AIIMS REWARI का मामला गर्माया, जानिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को क्यों बनाया निशानाNPA 3

इससे दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान नपा कर्मियों दुकानदारों में नोकझोंक भी हुई। नपा टीम की ओर से पिछले माह दो बार मुनादी करवाई गई थी कि दुकानों के बाहर सामान नहीं रखें। इसके बावजूद दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। इसी के चलते उनका सामान जब्त भी किया गया।AIIMS REWARI का मामला गर्माया, जानिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को क्यों बनाया निशाना

अभियान रहेगा जारी: नपा सचिव प्रवीन छिकारा के निर्देश पर कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे लगभग 10-10 फुट तक सामान रखा हुआ है। इससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।
विनय कोशिक, सफाई निरीक्षक, नपा धारूहेड़ा

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan