Rewari News: सूने मकान मे सेंध, 20 हजार नकदी व 5 लाख के जेवरात चोरी

chori 2 11zon
Spread the love

धारूहेडा: यहां के सेक्टर चार में चोरो ने दिनदहाडे सूने मकान मे सेंंध लगा दी तथा 20 हजार रूपए नकदी व हजारो रूप्ए के जेवरात चोरी कर ले गए।

 

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मे अलवर के मुडावर के गांंव हुलमाना खुर्द निसासी रीना देवी पत्नी जलदीप ने बातया कि वह अपने परिवार के साथ सैक्टर 4 धारुहेडा किराये पर रहती है तथा भिवाडी मे ब्युटी पार्लर मे काम करती है। वह भिवाडी आई हुई थी।Dharuhera: बडा अवरोधक रूकवाने के सौंपा ज्ञापन, नपा प्रशासन ने दिया ये जबाब

 

सोमवार शाम को जब वह घर आई तो कमरे का ताला टूटा मिला। जब उसने चैक किया तो दो सोने की चैन, दो मंगलसुतर, दो टोपस, एक बाली सोने की, 2 अंगुठी सोने की तथा चांदी के 3 जोडी पाजेब, एक तागडी चांदी की और 4 अंगुठी चांदी की, 5 जोडी चुटकी चांदी की तथा अलमारी मे रखे बीस (20,000) हजार रुपये गायब मिले।
Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान ने बीजेपी सांसद बृजभूषण पर लगाए आरोप लिए वापस, अब कोर्ट पर टीकी निगाहें
पति गए हुए है जयपुर: महिला ने बताया कि उसके ससुर सुरजभान कैंसर ईलाज में जयपुर भर्ती है। उसके पति जलदीप पिछले 10 दिन से उनके पास ही रहते है। वह दिन मे पार्लर चली जाती है। सूने मकान मे चोरो ने सेंघ लगा दी। सेक्टर छह पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।