Political News: कौन होगा Delhi का अगला CM , जानिए कौन कौन है रेस में ?

CM DELHI

नई दिल्ली। जेल से आते हाी राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस्तीफा की घोषणा कर दी है। घोषणा के बाद ही से सोशल ​मीडिया लोगो के नाम शेयर किए जा रहे है। Political News

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा काफी तेज हो गई कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? हालांकि कुछ विशेषज्ञो का कहना है बीजेपी की तरह केजरीवाल ऐसे नाम चयन करने वाला है जिसके बारे में हम कोई सोच नहीं नही सकते।Political News

बता दें कि मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal  बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले मामले में जमानत मिल गई। जेल से बाहर आती ही पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर जशन मनाया जा रहा है। जेल बाद उन्होंने एक ऐसा ऐलान किया कि दिल्ली की राजनीति शोर मच गया है।Political News

 

Arvind Kejriwal  कहा कि वह 2 दिन बाद इस्तीफा दे देंगे। यानि कल वे सीएम पद से इस्तीफा देने वाले है। अब सवाल है उनके इस्तीफा देने के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा । अभी तक इसको लेकर कोई पत्ते नहीं खोले गए है। सबकी निगाहें इसी बात पर टिक हुई कि आखिर वो चेहरा कोन सा है जो सीएम बनने जा रहा है।Political News

KEJRIWAL
जानिए किनके नाम चल रहे आगे

सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रहे है। जिन नामों को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं उनमें सबसे प्रमुख आतिशी, कैलाश गहलोत, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और राघव चढ्ढा के नाम शमिल है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी भी इसी तरह अलग- अलग राज्यों के सीएम बनाने को लेकर लोगों को हैरत में डाल चुकी है। ऐसे में केजरीवाल भी कु्छ नया ऐलान भी कर सकता हैं सभी के उस नाम का इंतजार है जिसे दिल्ली का सेहरा बंधने जा रहा है।Political News

दिल्ली की जनता चाहती है कि Arvind Kejriwal ही मुख्यमंत्री रहेंं। लेकिन केजरीवाल की अचानक सीएम पद से इ्रस्तीफा देने से दिल्ली राजनीति ओर तेज हो गई। केजरीवाल के आवास पर PAC की बैठक का आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी।Political News

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan