HARYANABREAKING NEWSDELHIREWARI

New Highway : इस दिन शुरू होगा तीन राज्यों को जोड़ने वाला हाईवे, बिना कर्मचारी कटेगा Toll टैक्स

New Highway : देश के पहले बिना बूथ  ओटोमेटिक टोल प्लाजा (Toll Plaza) हरियाणा में शुरू होने जा रहा है। इस बूथ की सबसे महत्वपूर्व बात यह है कि यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटिक होगी, जिसमें सेंसर के माध्यम से फास्टैग से अपने आप टोल की राशि कट जाएगी।

देश के अंदर आए दिन किसी न किसी जगह पर नए रोड चालू हो रहें है, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने कार्यकाल के चलते इतने हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया की हर जगह अब गाड़ी लेकर जाने में बिल्कुल समय नहीं लगता है।

आज हम बात करने जा रहें है की हरियाणा में देश का पहला ऐसा Highway शुरू होने जा रहा है जिस पर बिना किसी टोलकर्मी के अपने आप गाड़ी का Toll टैक्स कट जाएगा।

बिना कर्मचारी  टॉल

बता दे इस बूथ पर यहाँ कोई भी कर्मचारी तैनात हो नहीं होगा । हाई रेजोल्यूशन कैमरे व लेटेस्ट तकनीक से लैस सेंसर लगे हुए बूम बैरियर इस बूथ पर लगाए गए है। जैसे ही वाहन टोल पर पहुंचेंगे उससे पहले ही बैरियर हट जाएंगे और वाहन आसानी से वहां से गुजर पाएंगे।

मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
Haryana News: मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

झिंझौली पर सोनीपत से बवाना के 29 किलोमीटर के सफर पर केवल 65 रुपए का टोल टैक्स देना होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टोल टैक्स में राहत देने की योजना पर काम किया जा रहा है.New Highway

 

जानिए कहां लगेगा ये टोल

NHAI द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार मिनी बस, हल्के व्यावसायिक वाहनों को 105 रूपए, दो एक्सेल की व्यावसायिक वाहनों को 225 रुपए का शुल्क देना होगा। यहाँ सबसे कम ₹65 का शुल्क निर्धारित किया गया हैं। देश में पहला मानव रहित टोल का ट्रायल अर्बन एक्सटेंशन रोड- 2 के सोनीपत पर पर किया जाएगा।New Highway

 

धारूहेड़ा: कंपनी में लगी आग, आग लगने के पास कंपनी के बाहर खडे कर्मचारी
Haryana News: करीब 7 घंटे में 20 गाडियों ने आग पर पाया काबू, करोडो रूपए का सामान जलकर राख

टोल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिसंबर से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। टोल संग्रहण का काम जापान, सिंगापुर की तर्ज पर लेटेस्ट तरीके से किया जाएगा। इस बूथ पर टोल को लेकर कोई फर्जीवाडे के जांच नही है।

आटोमेटिक कट जाएगा खाते से पैसा

TOLL TAX
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एडवांस्ड टोल मैनेजमेंट सिस्टम और रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम इस बूथ का जोडा गया है। इस सिस्टम के तहत, जब टोल से कोई गाड़ी गुजरेगी तो सेंसर पहले की सक्रिय हो जाएंगे ।New Highway

वाहन से पहुचने से पहले ही ये सेंसर बैरियर को खोल देंगे। यदि कारण फास्टटेग काम नहीं करने की स्थिति में होगा तो ओटोमेटिक सेटेलाइट से डाटा ले लिया जाएगा और टोल वाहन मालिक के बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा।New Highway

इन राज्यों को सफर होगा आसान

इस Toll के शुरू होने से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब का सफर आसान हो जाएगा। नया Highway बनने से सोनीपत से बवाना तक का सफर एक एक घंटा से घटकर सिर्फ 20 मिनट का रह जाएगा।New Highway

REWARI RAILWAY STATION
Indian railway News: सावधान! रेवाड़ी-भिवानी रूट पर चलेगी वाली ये ट्रेनें हुई बंद, जानिए कब होगी दोबारा शुरू

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button