Sports News: पार्थ ने शूटिंग में जीता सिल्वर अवार्ड

BW0706DH02
Spread the love

भिवाडी: कर्णी स्पोर्ट शूटिंग एकेडमी अमजेर की ओर से चार दिवसीय स्मार्ट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग चैंपिनशीप जयपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे 200 से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लिया।Rewari News: सूने मकान मे सेंध, 20 हजार नकदी व 5 लाख के जेवरात चोरी

कोच अशोक सागवान ने बताया कि (Bhiwadi) कृष सोसायटी के रहने वाला पार्थ (सागवान एकेडमी) मे कोचिंग लेता है। छात्र पार्थ महर्षि ने जयपुर मे आयोजित चार दिवसीय ओपन सूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर अवार्ड जीता है।

Dharuhera: बडा अवरोधक रूकवाने के सौंपा ज्ञापन, नपा प्रशासन ने दिया ये जबाब
पार्थ महर्षि ने सिल्वर अवार्ड लेकर अपने परिवार ही नहीं एकेडमी का भी नाम रोशन किया है। पार्थ के अवार्ड जीतने पर कोच के साथ उसके सहपाठियो ने उसे बधाई दी।