Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान ने बीजेपी सांसद बृजभूषण पर लगाए आरोप लिए वापस, अब कोर्ट पर टीकी निगाहें

FIR

Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के लेकिन सामाजिक संगठन जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन इस मामले मे एक नया मोड आया गया है।

नाबालिक पलटी अपने बयान से, बदला खेल

कई महिनो ने महिला पहलवानो की ओर से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को मोर्चा खोला हुआ है। लेकिन अब एक नाबालिग पहलवान अपने बयान से पलट गई है. महिला पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोप वापस ले लिए हैं।

कोर्ट पर टिकी निगाहे

अब देखना यह है यह कि कोर्ट इस बारे मे क्या कार्रवाई करता है। क्या पहले हुए मामला दर्ज पर कोर्ट क्या कारवाई करेगा या फिर अभी हुए ब्यान को लेकर मामला ररद होगा।

 

vinesh

पुलिस ने करवाए ब्यान दर्ज
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में कराया है। महिला ने 2 दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बयान वापस लिए। यानि महिला पहलवान की ओर से जो आरोप लगाए गए थे वे सारे आरोप अब खत्म हो गए है।

जानिए पहले लगाया था FIR में आरोप

पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। एफआईआर में एक नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर कई बार यौन अत्याचार का आरोप लगाया है।CM योगी आदित्यनाथ का ​जन्म दिवस मनाया

लड़की ने कहा कि उसने उसे अपनी ओर खींचा और उसके कंधे पर बहुत जोर से दबाया और फिर जानबूझकर अपना हाथ उसके कंधे के नीचे खिसका दिया। उसके शरीर पर हाथ फेरते हुए कहा, तू मेरे को सपोर्ट कर, मैं तेरे को सपोर्ट करूंगा। मेरे साथ टच में रहना।

पिता ने करवाई था मामला दर्ज

नाबालिग के पिता की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, घटना 2022 की है, जब वह 16 साल की थी। उसने राष्ट्रीय खेलों में सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया था।

 

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan