Haryana: ग्रामीण इलाके में युवाओं को बॉडी बिल्डिंग के गुर सीखा रहे धारूहेड़ा के धीरज सैनी को समाजिक संस्था दिल्ली द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। Haryana
बता दे कि दिल्ली में बॉडी बिल्डिंग को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। युवाओ को बोडी बिल्डर के गुर खिखाने के लिए कोच धीरज सैनी को बुलाकर सम्मानित किया।Haryana
वहीं इस प्रतियोगिता में उनके ट्रेनी नवीन ने 65 kg वर्ग में डैडलिफ्टमें 150 किलो भार उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। धारूहेड़ा पहुंचने पर कोच व ट्रेनी नवीन का स्वागत किया गया।Haryana