Dharuhera: यहां के सोहना रोड पर शनिवार को पांच जगह हो रहे सीवर ओवरफ्लो होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर ओवरफ्लो के चलते लोगो को गंदे पानी के अंदर से गुजरना पड रहा है। लोगो ने समाधान की मांग की है।Dharuhera
ग्रामीणों ने बताया कि सोहना रोड पर तहसील के पास पिछले दो दिन से अधिक समय से यह समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से यहां से लोगों के लिए निकलना भी मुश्किल हो गया है और शिकायत के बाद भी विभाग की तरफ से समस्या का समाधान नहीं हुआ है

इतना नही सोहना रोड पर पीएनबी बैंक के पास, बास रोड पर भटसाना रोड पर हरिगनर व राम नगर के पास सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। लोगो का कहना है शनिवार को सडक पर जलभराव हो गया है।
जेई मनीष ने बताया कि शुक्रवार शाम में बिजली बोर्ड के चलते लाईट में कोई फाल्ट हो गया जिससे करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी इसी के चलते जगह जगह सीवर ओवरफ्लो हो गया। टीम लगी हुई है जलभराव को ठीक करवा दिया जाएगा।

















