सरकार की तरफ से यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। हिंसा में पहली गाज नूंह के एसपी पर गिरी थी। शुक्रवार को नूंह के एसपी का तबादला कर दिया। नूंह में जिस दिन हिंसा हुई, उस दिन एसपी वरूण सिंघल अवकाश पर थे। कहा जा रहा है कि हिंसा से तीन दिन पहले सीआईडी का इनपुट होने के बावजूद एसपी अवकाश पर गए।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि योजना नूंह में हिंसा की गई है। सरेआम गोलियां चलाई गईं और पहाड़ों पर चढ़कर गोलियां व पत्थर फैंके गए है। छतों पर पत्थर इकट्ठे किए गए व मोर्चे बनाए गए। पहले से अगर योजना नहीं होती तो इनते दंबईयो कैसे मेवात पहुंचतें।Breaking News Haryana : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने CET परीक्षा पर लगाई रोक
शुकवार को 250 झुग्गियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर कब्जा करने वाले अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी थे।
इसीलिए इस झुग्गियों को बुलडोजर से चलाया। लेकिन सवाल यह है कि ये बडी झोपडियो केवल दो माह मे तो बन नही सकती। ये लंबे से समय से बनती जा रही है।