मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Sport news: राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता में दिल्ली बनी टॉपर

On: February 1, 2023 12:59 PM
Follow Us:

सोनीपत: कुंडली स्थित मैक्स मैरी स्कूल में नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 13वीं राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि डीएसपी डॉ रविंद्र सिंह (एचपीएस) व सीआईएसफ से रिटायर्ड डीएसपी अजय वत्स को आमंत्रित किया गया था।Rewari News: ट्राले की चपेट मे आने से ASI कर्मी की मौत

“स्पोर्ट्स तांगसूडो” के फाऊंडर व नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गुजरात, चंडीगढ़, पंजाब, आसाम की टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान दिल्ली, द्वितीय स्थान जम्मू एंड कश्मीर और तृतीय हरियाणा की टीम रही।

उन्होंने बताया तांगसूडो एक आत्मरक्षा का प्राचीन मार्शल आर्ट है जिसे अब खेल के रूप में खेला जाता है जिसे राजस्थान की सनराइज यूनिवर्सिटी ने भी मान्यता के साथ इसे एक वर्षीय कोचिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है।

प्रतियोगिता के तकनीकी निर्देशक मास्टर राजीव लोचन व्यास ने बताया कि स्वास्तिक, स्नेहदील सिंह मान, शुभ्रांशु बोरा, मोहम्मद हुज़ैफ, हादी जाविद, कबीर यादव, अरबाज कादिर, दानिश अजीज, देहांश सुनील कुमार, सुहैब शबीर, नदीम रियाज, अर्नव श्रीवास्तव, युवराज श्रीवास्तव, रितंकर खान, रिजुल सिंगला, तुषार, अंश सैनी, सूरज, सुमित गुप्ता, मायरा सिंह, रामीशा रियाज, आभा वेदवी, संविका चांगदार, अवनी दहिया, अनलीब जान, भेइख तजीमा, नईशा शर्मा, एंजल बिरुआ, शगुन चौहान, आशी जैन, खुशी गुप्ता, नीमराह रियाज, अंशिका, दिशा टमटा, कृति, रिषिता बोरुआ, सरला ने स्वर्ण पदक जीता।
Haryana News: इस दिन होगी बैठक हरियाणा मंत्रिपरिषद की बैठक, जानिए कहां रहेगा फोकस
नुमान बिन नाजिर, अभिनव गमित, उस्मान अशरफ भट्ट, विद्युत भट्ट, कौशल जांगड़ा, राउफ अल्ताफ, शेख वाहिद, मोहम्मद शादाब, अंश तिवारी, आकाश भट्ट, जशनदीप सिंह, प्रियांशी गोहिल, गीतिका जांगड़ा, तेजस्वी देशमुख, इंशा तजामुल ने रजत पदक प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डीएसपी अजय वत्स ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और खिलाड़ियों को खेल के नियमों के अनुसार खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। तथा एनटीएफआई के वरि० उपाध्यक्ष व डीएसपी डॉ रविंद्र सिंह (एचपीएस) ने वीडियो कॉल के द्वारा खिलाड़ियों और सभी टीम के सदस्यों को बधाई दी। और आगामी 14वीं राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता जोकि जम्मू कश्मीर में आयोजित होनी है उसके लिए भी देश भर की टीमों को आमंत्रित किया।Haryana News: इस दिन होगी बैठक हरियाणा मंत्रिपरिषद की बैठक, जानिए कहां रहेगा फोकस

इस अवसर पर कोच योगेश कुमार, फैजल नजीर, शाहबाज सैफी, बीजू सिंह, आशीष खंडेलवाल, अमनदीप कौर, सुमित गुप्ता, मनोज कुकरेजा, प्रदीप, श्याम देवे, सोनू, मोहित, पूनम जांगड़ा, राजपाल केसर, ललित व प्रवेश और तांगसूडो की पैरा खिलाड़ी सरला तथा समस्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now