अंबाला: सिग्नस हाई वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शेरगढ़ (साहा-शाहबाद रोड) में आयोजित सीबीएसई नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और खिलाड़ियों की शपथ के साथ हुआ।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नारायणगढ़ अंबाला के अंतरराष्ट्रीय एथलीट अभय गुप्ता ने किया, जिन्होंने 2017 बैंकॉक यूथ एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर नया भारतीय कीर्तिमान स्थापित किया था और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 7वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने ध्वजारोहण कर सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।Cygnus High World School

उद्घाटन समारोह में सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय गुप्ता और उनके पिता विकास गुप्ता को स्कूल प्रिंसिपल अंजू सुखीजा, सीबीएसई ऑब्जर्वर वैभव त्यागी (दिल्ली), आयोजन समिति के चेयरमैन अमित शाह, वाइस चेयरमैन सुमन राठी और डायरेक्टर ऑफ चैंपियनशिप सत्यवीर धनखड़ (फरीदाबाद) ने स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

मीडिया प्रभारी दुष्यंत धनखड़ ने बताया कि यह चैंपियनशिप 4 से 7 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं और 19 वर्ष आयु वर्ग की युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। अंबाला जिले से आयोजन स्कूल की रीत (14 वर्ष वर्ग, स्पीड इवेंट) और गुंजन (थ्री मिनट रेस) भाग ले रही हैं।
आयोजन समिति के चेयरमैन अमित राठी ने कहा कि खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और प्रतियोगिता के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए सत्यवीर धनखड़ को डायरेक्टर ऑफ चैंपियनशिप नियुक्त किया गया है। वहीं, मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन विजय गोयल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें स्कूल प्रिंसिपल अंजू सुखीजा, विकास स्वामी, महीपाल राठी, शिखा गुप्ता, जगजीत, भारत भूषण, दिनेश नवल, परमजीत, सुनील सैनी और दुष्यंत धनखड़ को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

















