मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Cycle Railly: महिला सुरक्षा ‘जागृति यात्रा’ साइकिल रैली का रेवाड़ी पहुँचने पर बैंड बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत

On: November 30, 2021 3:01 PM
Follow Us:

हाईलाईट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकारों ने गाया स्वागत गीत
रेवाडी: सुनील चौहान। प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई साइकिल रैली ‘जागृति यात्रा’ का आज रेवाड़ी के भिवाड़ी बोर्डर पर आगमन हुआ। गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा ‘जागृति यात्रा‘ दिनांक 15 नवम्बर 2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। एसीपी पंचकूला श्रीमती ममता सौदा के नेतृत्व में इस साईकिल रैली में शामिल सिपाही से लेकर इंस्पैक्टर रैंक तक की 16 पुलिस महिला साइकिलिस्ट शामिल है। टीम 25 दिनों में 23 जिलों के शहर व गांव के क्षेत्रो को कवर करते हुए 1194 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करके और महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस सहित विभिन्न एजेंसियों की भूमिका के बारे में शिक्षित करके महिला सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

02 4

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रेवाड़ी हंसराज, महिला थाना रेवाड़ी प्रबंधक निरीक्षक अनीता, सेक्टर 6 धारूहेड़ा प्रबंधक सुरेश कुमार, दुर्गा शक्ति इंचार्ज एएसआई प्रवीन कुमारी व स्थानीय लोगों द्वारा प्रबंधक थाना एनआईटी फरीदाबाद निरीक्षक माया देवी के नेतृत्व में इस यात्रा में भाग ले रही 15 पुलिस महिला साइकिलिस्ट का बैंड बाजा के साथ स्वागत किया गया।

03 1

 

‘जागृति यात्रा’ के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी व शहर के के.एल.पी. कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से निरीक्षक माया देवी ने वहां उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं, बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक होने का महत्व समझाया।

कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम मे निरीक्षक माया देवी ने छात्राओ को महिलाओ से संबधिंत अपराधो के बारे मे जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अपराध के घटित होने पर पीड़ित के चुप रहने से अपराध और अपराधी का हौंसला दोनो बढ़ते है। हर महिला को पता होना चहिए कि अपराध क्या है औऱ हर अपराध की रिपोर्ट कहा, कैसे करे । छात्रों व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए निरीक्षक माया देवी ने आगे कहा कि समाज को महिलाओं के प्रति मानसिकता बदलने की जरूरत है, मानसिकता बदलने से ही देश तरक्की करेगा। छोटी-छोटी बातों पर फैसला लेना सीखें। जब तक नारी मन और शरीर से मजबूत नहीं होगी, सशक्त होना संभव नहीं। माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें ताकि बच्चे महिलाओं का सम्मान करना सीखें। महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना बहुत जरूरी है अगर महिलाएं जागरूक होगी तो किसी प्रकार की आपराधिक घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को देंगी तो महिला विरुद्ध अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों को सजा भी दिलवाई जा सकेगी।

 

 

04 1

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रेवाड़ी हंसराज, महिला थाना रेवाड़ी प्रबंधक निरीक्षक अनीता, सेक्टर 6 धारूहेड़ा प्रबंधक सुरेश कुमार, दुर्गा शक्ति इंचार्ज एएसआई प्रवीन कुमारी व स्थानीय लोगों द्वारा प्रबंधक थाना एनआईटी फरीदाबाद निरीक्षक माया देवी के नेतृत्व में इस यात्रा में भाग ले रही 15 पुलिस महिला साइकिलिस्ट का बैंड बाजा के साथ स्वागत किया गया। 5 1

 

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हंसराज ने कहा की जागृति यात्रा का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को, विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसके माध्यम से हम उन्हें पुलिस सहित अलग-अलग एजेंसियों की भूमिका के बारे में शिक्षित भी करेंगे ताकि वे सही जगह पर अपराध की शिकायत कर सकें व महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सके।
कार्यक्रम में मॉडल टाउन थाना प्रभारी कबूल सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी के प्राचार्या विजय यादव, मसानी गाँव के सरपंच कप्तान लालाराम, स्कुल के एलीमेंट्री हेड मास्टर जगजीत सिंह, स्कुल के स्टाफ सचिव सत्यपाल, केएलपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभय सिंह, कॉलेज के प्रधान अमित गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, कैशियर हेमंत अग्रवाल, सचिव कपिल गोयल, महेश्वरी के सरपंच जोगेंद्र सिंह, मनोज कुमार मौजूद रहे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now