धारूहेडा: गाँव नन्दरामपुर बास में रविवार को “एक शाम खाटू वाले बाबा के नाम” जागरण का अयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के सीएम के पूर्व ओएसडी अभिमन्यु मुख्य अतिथि रहे।Rewari News
उन्होंने कहा खाटू श्याम बाबा की भक्ति में डूबा हुआ वातावरण,भजन-कीर्तन और श्रद्धालुओं का उत्साह मन को अपार शांति और आनंद देता है । बाबा का विशाल भव्य दरबार कई प्रकार के फूलों एवं लाइटों से सजाया गया। बाबा के जागरण में कलाकारों ने पूरी रात भजन सुना कर समा बांध दिया।Rewari News
कार्यक्रम का शुभारंभ खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सामने अखंड ज्योति प्रज्वलित कर किया गया।
भजन गायकों ने कई लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए। इनमें ‘कोई प्यार से मेरे श्याम को पुकारो’, ‘देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ’, ‘मेरे दुख के दिनों में वो बड़ा काम आता है’ शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में खाटू श्याम बाबा की आरती की गई और सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर महेश बोहरा, वीरेन्दर आदि मौजूद रहे।

















