Commonwealth Games 2030: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कॉमनवेल्थ गेम्स के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि साल 2030 CWG का आयोजन भारत में होगा. ये खेल अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगें बता दे कि कामनवेल्थ गेम्स का आयोजन 4 वर्ष में एक बार किया जाता है और लगभग 72 देशों के सभी खेलों के एथलीट खिलाडी भाग लेते हैं।
बता दे कि भारत देश में कामनवेल्थ गेम्स का आयोजन वर्ष 2010 में दिल्ली में हुआ था। एक बार फिर 2030 में भारत में कामनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने बताया कि भारत को 2030 के कामनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली है। गुजरात का शहर अहमदाबाद इस आयोजन का मुख्य केंद्र होगा, जो कि 15 से 17 खेलों की मेजबानी करेगा। यह आयोजन भारत में 2010 के बाद फिर से होगा और इसका उद्देश्य देश में खेलों को बढ़ावा देना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाना है।
अहमदाबाद में इस आयोजन के लिए कई नए खेल स्थलों और सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम शामिल हैं। इस आयोजन से भारत को खेलों में अपनी क्षमता को दिखाने और भविष्य में ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।
राजकुमार मिटान सदस्य ग्रीवेंस कमेटी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि बुधवार को ग्लास्गो में राष्ट्रमंडल खेलों की आमसभा की बैठक में भारत देश को औपचारिक मंजूरी मिल गई है।बैठक में संयुक्त सचिव कुणाल (खेल), भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्षा पी टी ऊषा और गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया। कॉमनवेल्थ गेम्स को आयोजित करने की दौड़ में नाइजीरिया की राजधानी अबुजा भी थी लेकिन अहमदाबाद ने उसे पीछे छोड़ दिया है. अहमदाबाद को मेजबानी देने के पीछे एक बड़ी वजह अच्छा बुनियादी ढांचा, प्रशासन और कॉमनवेल्थ गेम्स के मूल्यों के साथ तालमेल रही.

















