रेवाड़ी में CM फ्लाइंग की रैड: NCERT की नकली किताबों का जखीरा पकडा-Best24news

Best24news, Haryana: : सीएम फ्लाइंग ने रेवाडी में शनिवार को एनसीईआरटी की नकली किताबों का जखीरा पकड़ा है। टीम के मौक पर पहुंची पुस्तक लेकर आए लोगो मेें हडकप मच गया। देर रात तक एनसीईआरटी की टीम और शिक्षा अधिकारी किताबों की गिनती में लगी हुई थी।

Rewari Crime: मछली पालन की आड में बेचता था गांजा, ढाई किलो गांजे के साथ काबू-Best24news
सूचना पर हुई छापेमारी: सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि शहर में पुस्तक विक्रेताओं के पास एनसीईआरटी की नकली किताबों की सप्लाई होती है। इस सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग लगातार ऐसे गिरोह को काबू करने के लिए के लिए अपना जाल बिछा रही थी।
शनिवार बस स्टैंड के निकट अपना बाजार में किताबों से भरी हुई एक ईको कार आई। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सूबेसिंह और सब इंस्पेक्टर सांवल राम ने बीईओ पृथ्वी सिंह व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को मौके पर बुला लिया।

Rewari news प्रवेश परीक्षा: जनवि में 50 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी रहे Absent-Best24News
इसके बाद दिल्ली एनसीईआरटी के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद एनसीईआरटी के एंटी पायरेसी सेल के चीफ बिजनेस मैनेजर विपिन दीवान, बिजनेस मैनेजर अमिताभ कुमार व विजीलेंस सिक्योरिटी ऑफीसर मदन सिंह यादव भी रेवाड़ी पहुंच गए।

Haryana: परिवार पहचान पत्र से जुडेगा बिजली मीटर, डाटा फीडिंग में जुटी टीम-Best24News
इन अधिकारियों ने किताबों को देखते ही इस बात की पुष्टि कर दी कि किताब पूरी तरह से नकली हैं तथा इन्हें बनाने में तैयार किया जाने वाला कागज भी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

Haryana: एटीएम ने नही निकला कैश, तो मशीन ही उखाड ले गए चोर-Best24news
आखिर कहा छपती है नकली किताबे: टीम ने बताया कि इससे पहले मेरठ की कंपनी,मढावली व हापुड़ में भी नकली एनसीईआरटी की किताबे पकड़ी गई थी। आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी।

 

एनसीईआरटी के अधिकारी किताबों की काउंटिंग का कार्य कर रहे थे। टीम में शिक्षा विभाग से सहायक राजकुमार व लिपिक सुरेन्द्र सिंह तथा सीएम फ्लाइंग से एसची अजय कुमार व सुनील कुमार भी शामिल रहे।