Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में व्यस्त नाईवाली चौक पर बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण 11 हजार वोल्ट की हाईवोल्टेज बिजली लाइन टूटकर सड़क पर गिर गई। तार गिरने से अफरा अफरा तफरी मच गई। हालाकि उस दौरान चौक पर भारी ट्रैफिक था, लेकिन मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से तुरंत यातायात रोक दिया।
बडा हादसा टला: जैसे ही तार टूट कर गिरा तो वहा पर तैनात यातायात पुलिस ने तुरंत वाहनों की आवाजाही रोक दी और वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। इनता ही नहीं टीम ने बिजली विभाग को सूचना दी। विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद की और लाइन की मरम्मत शुरू कर दी। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति एहतियातन बंद रखी गई।
जाम लगा: हालाकि वाहनो के रोकन से काफी दे जाम जैसी स्थिति बन गई। वाहन चालको को काफी परेशानी झेलनी पडी। क्यों कि रेवाड़ी में नाईवाली चौक शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र माना जाता है, जहां से रोजाना हजारों वाहन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नारनौल रोड और मुख्य बाजार की ओर गुजरते हैं।
भले ही जाम से लोगो को परेशानी उठानी पडी हो लेकिन ऐसे में यदि पुलिस समय पर कदम नहीं उठाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी की प्रशंसा की है। बिजली विभाग की टीम देर शाम तक मरम्मत कार्य में जुटी रही।
















