Sainik School Topper : हरियाणा के यश मलिक सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में बना टॉपर, जानिए सफलता का राज

YASH SANIK

Sainik School Topper : हरियाणा के जीद के यश मलिक ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में कक्षा नौवीं में एडमिशन के लिए आयोजित हुई परीक्षा में ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। उसने इस परीक्षा में 400 में से 390 अंक हासिल कर हरियाणा का नाम देशभर में रोशन कर दिया है

पढाई का जनून, सैनिक बनने की इच्छा  Sainik School Toppe

दुकानदार पिता मुकेश ने बताया कि बेटे यश मलिक की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है। देशभर में पहला स्थान हासिल करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन हमारे बेटे ने इस सफलता को हासिल कर दिखाया है।

 

SAINIK SCHOOL

Haryana News: सर्वे रिपोर्ट में बीजेपी को बहुमत नहीं, BJP- JJP सत्ता से होगी बाहर: अभय सिंह

उसकी बचपन से ही पढ़ाई के साथ सेना में रूचि रही है। बचपन से ही उसने इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सपना संजोया हुआ है और हमें उम्मीद है कि उसका यह सपना बहुत जल्द पूरा होगा। पढाई के जनून के चलते ही ऐसा संभव है।

रोजाना 9 घंटे तक पढ़ाईSainik School Toppe

पूरे भारत में पहली रैंक हासिल करने के लिए उसने दोबारा इस परीक्षा में भाग लिया है। उसने इस कामयाबी के लिए प्रतिदिन 9 घंटे तक पढ़ाई की है। यश मलिक ने बताया कि उसने पिछले साल भी इस परीक्षा में भाग लिया था लेकिन कुछ अंकों से पहला स्थान हासिल करने से चूक गया था।