हरियाणा: हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 3 और 4 दिसंबर को होने वाली है। इस बार में प्रवेश के लिए शादीशुदा महिला परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी गई है। अक्सर चैकिंग चलते कई महिलाए वेन के चलते प्रवेश ही नहीं करपाती थी। इसलिए प्रवेश परीक्षा में कुछ चीजो को लेकर बदलाव किया गया है।
Haryana News: घर में चल रहे थे मंगलगीत, शादी से पहले दूल्हा फरार
इन चीजो पर रहेगी छूट: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा शादीशुदा महिलाओ को प्रवेश परीक्षा के प्रवेश के काफी परेशानी झेलनी पडती थी। इस बार चैकिंग के दौरान महिलाओं को मंगलसूत्र, बिंदी, सिंदूर लगाने की छूट दी जाएगी। साथ ही सीख परीक्षार्थियों को भी धार्मिक चिन्ह कृपाण आदि ले जाने की अनुमति मिल गई है।
जानिए किन पर रहेगा वेन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अंगूठी, चेन,बालिया,हार, लटकन, नोज पिन जैसे गहने अभी भी बैन रहेंगे। इसके अलावा किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, कैलकुलेटर, घड़ी, पर्स, प्लास्टिक पाउच, कोरा या लिखा हुआ कागज आदि ले जाने की अनुमति नहीं है।
Haryana News: इस दिन रखी जाएगी REWARI AIIMS की नीव, राव इंद्रजीत सिंह ने दिया ये ब्यान
आनलाईन करवा सकते है करेक्शन
परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड में 29 नवंबर तक ऑनलाइन करेक्शन करवा सकते हैं। बता दें कि कुछ परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, फोटो का साइज गलत है। जिस वजह से उनके एडमिट कार्ड में दिक्कत आ रही है। करेक्शन ठीक होने के बाद उनका Admit Card जारी कर दिया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर : जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे हैं, वे अपने कन्फर्मेशन पेज के साथ बोर्ड मुख्यालय के कमरा नंबर 28 में सुबह 9:00 बजे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसके हेल्पलाइन नंबर 01664-254302, 254304, 254601, 254604, भी जारी किए गए हैं।