Rewari: धारूहेड़ा के गांव जोनियावास में हीरो मोटो कार्प कंपनी की ओर सीएसआर फंड के चलते गांव जोनियावास में विकास कार्य करवाएं जाएंगे। बुधवार को युधिष्ठर भाटियां ने नारियल फोड पर कार्य का शुभारंभ किया।
सरपंच प्रतिनिथि कार्तिक यादव ने बताया कि कंपनी की ओर पूरे गांव सिवरेज लाईन के साथ गांव को हाईवे से जोडने वाले मार्ग को पक्का करवाया जाएगा। इससे पहले आंगनवाडी भवन का भी सोद्रिकरण करवाया गया है।
समय समय पर कपंनी की ओर से किए जा रहे सहयेाग के लिए पंचायत (HERO MOTO CORP DHARUHERA) की ओर कंपनी प्रबंधन का आभार जताया गया। इस मोके पर एचआर प्रभारी धर्म रक्षित, जोनियावास के पूर्व सरपंच सुरेंद्र यादव, विनोद चौधरी, रविद्र शर्मा, अमित कुमार, अब्दुला मलिक, साक्षी, उमा, विजय सोंलकी आदि मोजूद रहे।
बता दे कि हीरो मोटो कॉर्प कई सालों से देशभर में विकास कार्य करवाती रही है। वह गांवो को गोद लेकर विकास कार्य करवाती है। इससे पहले धारूहेड़ा के कई गांवो में वह विकास कार्य करवा चुके है। जैसे स्कूल में बिल्डिंग बनवाना, पोधारोपण, सुलभ शोचालय, खेल मेदान, सोलर लाइटै आदि।