Rewari Crime: नौकर 2.50 लाख रुपए कैश लेकर फरार

CRIME 1 1

रेवाडी: जिले के गांव किशनपुरा में खेती बाडी कार्य करवाने ​लिए रखा गया नोकर 2.50 लाख रुपए कैश ले फरार हो गया। जब घर से नकदी गायब मिली तो किसान के होश उड गए।Rewari Fire News: गोदाम में लगी भंयकर आग, लाखों का सामान जलकर राख

बावल पुलिस को दी शिकायत में यूपी के जिला बरेली निवासी गुलाम फरीद ने बताया कि उसने गांव किशनपुरा मे महेश कुमार की 14 एकड़ जमीन एक साल के लिए पट्‌टे पर ली हुई है। इस जमीन पर सब्जी उगाई हुई है। वह सब्जी हरियाणा के अलावा दिल्ली में भी सप्लाई करता है।

सहयोग के लिए रखा था युवक: खेती बाडी में व घर मे कार्य करने के लिए उसने बिहार के जिला मध्यपुरा निवासी सिंटू को बतौर सहायक रखा हुआ था। वह उसे 20 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देता था।

Dharuhera Murder case: हत्या में शामिल आरोपी रिमांड पर, वजह सुनकर पुलिस के उड गए होश
घर से नकदी चोरी: गुलाम फरीद ने बताया उसने सब्जी बेचकर आए 2.50 लाख रुपए घर में संदूक मे रखे हुए थे। वह सब्जी लेकर बाहर आ गया। उसकी पत्नी का फोन आया था घर से सिंटू गायब तथा संदूक से नकदी भी। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।