Cyber Crime: सावधान! आनलाईन शराब के नाम पर 8 लाख की ठगी
हरियाणा: प्रदेश मे कोरोना काल के बाद से डिजिटाईलेजेशन मे काफी बढोतरी हुई है। घरेलु सामान से लेकर हर जरूरी आइटम आजकल होम डिलीवरी आसानी से मिल जाता है।
Rewari News: पानीपत रैली में रवाना हुआ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला
लेकिन यदि आप भी कोई सामान ऑनलाइन घर मंगवाने के लिए कोई नंबर गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि गूगल से आपको किसी शातिर ठग का नंबर मिल जाए। ऐसा ही एक मामला साईबर सीटी मे सामने आया है
CM Flying Raid: रेवाडी में वाहन छोड भागे माफिया
जानिए क्या था मामला: पुलिस को दी शिकायत में अनिरूद्ध ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शराब को अपने घर पर मंगवाने के लिए गूगल से नंबर ढूंढा था।इस वेबसाइट के जरिए उन्होंने शराब का ऑर्डर किया और क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर दी।
पेमेंट होने के बाद भी उनकी ट्रांजेक्शन पूरी न होने को मैसेज आया। इसके बाद दोबारा उन्होंने यूपीआई से पेमेंट की। इसके बाद भी पेमेंट कंप्लीट नहीं दिखाई दी जबकि उनके खाते से पेमेंट हो चुकी थी। जब उसने शराब बेचने वाले वेयर हाउस से संपर्क किया तो उसे पता चला कि उसकी पेयमेंट उनके पास नहीं आईं। बल्कि किसी शातिर के उससे ठगी की है।