Wearher Update: Delhi -NCR में फिर बदला मौसम: तेज हवा के साथ कई जगह बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WEATHER LAERT

Wearher Update, Best24News, दिल्ली: मौसम विभाग ने बीते सप्ताह भविष्यवाणी की थी कि 29 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। पश्चिम विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है।April Bank Holidays 2023: Delhi-NCR में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए यहां लिस्ट

गुरूवार सुबह तेज धूप खिलने के मौसम ने करवट ले ली। दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश का यह दौर 31 मार्च को भी जारी रहेगा। इसके साथ ही ओलावृष्टि व 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।

इस दिन फिर बदलेगा मौसम: मौसम विभाग का कहना है कि 30, 31 मार्च के बाद 4 अप्रैल को मौसम मे फिर बदलाव होगा।
Rewari: मेले मे झज्जर के पहलवान ने जीता 21 हजार का कामडा

विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार के बाद से ही बादलों ने आसमान में डेरा डाल लिया। गुरूवार को कई इलाकों में हल्की तो कई जगह तेज बारिश हुईं। मौसम के करवट लेते ही किसानो की नीद उडने लगी है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan