रेवाड़ी: दिल्ली रोड पर सोमवार सुबह राव अभय सिंह चौक के निकट दर्दनाक हादसा हो गया। घर से कंपनी जा रहे बाइक सवार युवक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चौक पर हरदिन हो रहे हादसों से गुस्साए लोगों ने रोड जाम करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस के अनुसार गांव मिलकपुर निवासी पंकज रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी अपने घर से कंपनी में ड्यूटी जाने के लिए निकला था। रेवाड़ी शहर के अभय सिंह चौक पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पंकज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे। ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंचती, वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने रोड जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को अपने कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है।
Accident at Rewari: मौत का चौक: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भिवाडी के कर्मचारी की मौत
By P Chauhan
On: December 6, 2021 11:06 AM
















