मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्‌डा का रेवाडी में जन्मदिन सेवाभाव से मनाया

On: September 15, 2021 1:52 PM
Follow Us:

टीम दीपेन्द्र ने रेवाड़ी में महाबीर मसानी के नेतृत्व में पौधारोपण, गौशाला में सेवा व बार एसोसिएशन में केक काटकर मनाया भूपेन्द्र हुड्‌डा का जन्मदिन
रेवाड़ी: सुनील चौहान। हरियाणा के लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहे चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा का 75वां जन्मदिन पर बुधवार को अहीरवाल में उनके खास सिपाही महाबीर मसानी ने टीम दीपेन्द्र के बैनर तले सामाजिक सेवाभाव के साथ मनाया। 75वें जन्मदिन पर 750 पौधों का लक्ष्य पूरा करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न एरिया में 500 से ज्यादा पौधे लगाए गए। इतना ही नहीं 250 पौधे लोगों को बांटे भी गए। वहीं धारूहेड़ा की गौ सेवा उपचार ट्रस्ट में पहुंचकर गौ माता की सेवा भी की। इस दौरान महाबीर मसानी ने टीम दीपेन्द्र की तरफ से 11 हजार रुपए का अनुदान भी ट्रस्ट को दिया। इसके अलावा दोपहर में जिला बार एसोसिएशन में वकीलों के साथ केक काटकर चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा का जन्मदिन मनाने हुए उनकी लंबी आयु की कामना की गई।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी ने कहा कि चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा वो शख्सियत हैं, जिन्होंने 10 साल हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए सेवाभाव से ही लोगों की सेवा की। हरियाणा के कौने-कौने में विकास का पत्थर लगाया। उनके 10 साल के बेमिसाल कार्यकाल को आज भी जनता याद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शख्सियत के जन्मदिन को हमनें भी इस बार सेवाभाव के रूप में भी मनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि चौधरी भूपेन्द्र सिंह का एक बार फिर नेतृत्व देखने के लिए आज पूरे प्रदेश से एक ही आवाज उठ रही है कि अगली बार भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा ही हरियाणा के सीएम होंगे। महाबीर मसानी ने कहा कि अहीरवाल विकास की गंगा बहाने वाले चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा के कार्यो को आज भी याद किया जा रहा है। उनके द्वारा क्षेत्र में बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान, अस्पताल, कॉलेज, उद्योग इस इलाके में मील का पत्थर साबित हुए हैं। इस मौके पर श्री कृष्ण राठी पूर्व सरपंच, जसवंत सिंह पूर्व सरपंच, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन वशिष्ठ, एडवोकेट एनके लखेरा, पूर्व उपप्रधान रविन्द्र यादव, सुभाष नंबरदार, कृष्ण चेयरमैन, लक्की परनामी, संजय नंबरदार, जय भगवान सरपंच, जोगिन्द्र
सरपंच, अजय राव, डा. धर्मबीर पंचायत समिति सदस्य, रमेश गोठवाल, बेस्टैक सोसायटी प्रधान चौ. मनोज, देवेन्द्र प्रधान, राजू ढाकिया, ललित, कुणाल, योगेश गुर्जर, शिव मालाहेड़ा एडवोकेट, योगेन्द्र गिंदोखर, कृष्ण कमल प्रधान, नरेश, राजेन्द्र, संजय, दीपक, प्रदीप देवेन्द्र, सुनील उमेद घासेड़ा, धर्मेश, प्रवीण किशनगढ़, दिनेश खटावली, मवासी राम पंच, सुल्तान फौजी, हवलदार जीतराम, हेमंत, जितेन्द्र डूंगरवास, देवेन्द्र रोजका, महेश हांसाका, जगदीश पंच, बब्लू नंबरदार, मानसिंह, नितेश, संजय खोला, मोहन यादव, अजयपाल, पपल, सर्वेश, उमंग गंगायचा अहीर, जयपाल गंगायचा जाट, जौनी राजावास, सौरव, अंकित भगवानपुर, नाहर सिंह, राकेश बुडानी, पोप सिंह गोठवाल, आकाश जैलदार, कमलेश, विनोद तोंगड़, डा. राजकुमार, सूरज कर्ण कुंज, योगेश सैनी, मोहित, अश्वनी धारूहेड़ा, मास्टर जगदीश धारूहेड़ा, रोहित तंवर आदि मौजूद थे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now