धारूहेडा: सुनील चौहान। लगातार भिवाडी से आ रहा दूषित पानी व हाईवे की क्षतिग्रस्त सडक वाहन चालकों के लिए पेरशानी बनी हुई है। सडक पर हो जलभराव के चलते दिनभर जाम जैसी स्थित बनी रहती है। इतना ही नहीं आये दिन सर्विस लाईन पर वाहन पलट रहे है। बार बार एनएचए आई अधिकारियों को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
सेक्टरवासी राजेश यादव, नरेश शर्मा, हितपाल, राजेद्र सिंह, उमेश सेनी, अनिल यादव, गोपाल तिवाडी, राहुल, अनिल यादव ने पिछले दो साल से दिल्ली व जयपुर मार्ग पर सेक्टर छह के निकट सर्विस लाईन टूटी हुई है। सबसे अहम बात यह है एक ओर टूटी हुई सडक, वहीं गडढों में भरा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है। गडढो के चलते जहां दुपहिया वाहन चालक गिर रहे है, वहीं बडे वाहन भी धसं रहे है। आये दिन वाहनो के धंसने के चलते सेक्टर छह के निकट जाम जैसी स्थित बनी रहती है।
बार बार शिकायत लेकिन सुनवाई नही: लोगों का आरोप है कि सर्विस लाईन की मरम्मत के लिए बार बार शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। धारूहेडा वासियो ने जिला प्रशासन से सर्विस लाईन की मरम्मत करवाने की मांग की है।
NH: 48: हाईवे नं 48 की सर्विस लाईन बनी जोहड, वाहन चालकों के लिए बना परेशानी
By P Chauhan
On: September 12, 2021 2:52 AM
















