धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के सेक्टर चार व छह में पानी की निकासी नहीं होना सेक्टरवासियों के गले का फांस बनी हुई हैं। एक ओर भिवाडी से आ रहा दूषित पानी तथा दूसरी ओर बारिश का पानी बार बार घरों में घुस जाता है। भिवाडी आ रहे पानी को लेकर सेक्टरवासियों की नींद उडी हुई है। सेक्टर में पानी प्रवेश को रोकने के लिए पार्क के साथ मिटटी की दीवार बना दी गई है।

सेक्टरवासियों का कहना है थोडी सी बारिश होते ही भिवाडी धारूहेडा में अथाह पानी छोड दिया जाता है। लगातार दो दिन से दूषित एवं रसायन युक्त पानी तेज गति से भिवाडी से धारूहेडा में आ रहा है। ऐसे में सेक्टर के घरो में पानी प्रवेश होने के भय को लेकर लोगों की नींद उडी हुई है। सेक्टरवासियों ने एकजुट होकर पानी प्रवेश को रोकने लिए पार्क व नाले के साथ साथ मिटटी की दीवार बनाई गई है ताकि पानी घरों में प्रवेश नहीं करें। लेकिन देखना अब यह है कि तेजी से आ रहे पानी से कब तक मिटी की यह दीवार रोक पाती है। सेक्टरवासियों का आरोप है बार बार कहने के बावजूद राजस्थान से आ रहे पानी पर रोक नहीं लगवाई जा रही है।
















