अलवर : सुनील चौहान। केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का तीसरे दिन भिवाड़ी से आगाज हुआ। जगह जगह स्वागत किया गया। सुबह से स्वागत करने वालों का तांता लगा रहा। हर जनसभा में भूपेंद्र ने पूरी मजबूती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया। यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि जब विपक्ष ने संसद में प्रधानमंत्री को मंत्रियों का परिचय नहीं करवाने दिया तो मंत्रियों को जन आशीर्वाद के लिए निकलना पड़ा। हम देश को यह बताने के लिए निकले हैं कि मोदी मंत्रिमंडल में पिछड़े, दलित व महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है। केंद्रीय मंत्री ने प्रमुख मुद्दों को लेकर गांधी परिवार व गहलोत सरकार तीखे शब्दबाण चलाए।
लोगों से आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध राजस्थान के लिए आशीर्वाद मांगा। गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत व कैलाश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद बाबा बालकनाथ शुरू से लेकर अंत तक साथ रहे।