हाईलाइट:
आरोपियो के कब्जा से 10000 रुपए ,एक मोबाईल फोन ,एक देशी कट्टा ,एक जिन्दा कारतूस व वारदात मे प्रयोग कि गई 2 मोटरसाईकिल बरामद
रेवाडी: सुनील चौहान। थाना जाटूसाना पुलिस ने शराब के ठेकेदार को देशी कट्टे के बट से सिर मे चोट मारकर 15000 रुपए व मोबाईल फोन छिनकर ले जाने के मामले में 5 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए आरोपियो कि पहचान गुरुग्राम के महाबीरपुरा गांव निवासी विशाल, जिला रेवाडी के औलांत निवासी कृष्ण, जिला झज्जर निवासी मारोत निवासी नितिन, यू.पी. के जिला कानपुर के हरपुरा निवासी विनय व बिहार के समस्तिपुर जिला के नया नगर निवासी अखिलेश उर्फ अमन के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता बिरेन्द्र निवासी दिदौली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने तरुण वाइंस दिदौली में शराब के ठेका की ब्रान्च ले रखी है। जिस पर वह बतौर सल्समैन काम करता हूं। गत 10 अगस्त को समय करीब 9.15 PM पर अपने ठेके पर देशराज पुत्र रतीराम गांव दिदौली को बैठाकर मैं अपने घर के लिए चला तो बणी में ही कुछ दूरी पर एक मोटरसाईकिल खड़ी हुई थी जिसके पास तीन नौजवान लड़के खड़े हुए थे जिनको मैने पूछा कि यहा क्यू खड़े हुए हो इतना कहते ही एक लडके ने अपने हाथ में लिए हए देशी कट्टे से मेरे सिर में चोट मारी तो मैने देशी कट्टे को पकड़ने की कोशिश की तब बाकी दोनो लड़को ने साथ में पड़े पत्थरो से मेरे सिर, हाथ व शरीर पर हमला करके काफी चोटे मारी मैने बचाओ- बचाओ का शोर किया। तो ठेके से योगेश, देशराज, रुप सिहं, दिनेश निवासी दिदौली दौडकर आए। जिनको देखकर तीनो लड़के मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गए तथा उनमें से एक लड़के के पास देशी कट्टा था जिसको मैने काबू कर लिया तथा देशी कट्टा मैने योगेश को दे दिया था। आरोपित लडके मेरी जेब से लगभग 15000/-रुपए व एक मोबाईल फोन सीम सहित मेरी जेब से निकाल कर ले गए। उसके बाद गांव के सरपंच ने साधन का इंतजाम करके मुझे सरकारी अस्पताल रेवाडी दाखिल करा दिया। पुलिस ने शिकायतकर्त कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने पांचो आरोपितों को काबू करके वारदात मे छिने गए 10000/- रुपए, मोबाईल फोन, एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस व वारदात मे प्रयोग कि गई 2 मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है। आरोपियो को अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है