हरियाणा: सुनील चौहान। करनाल में फोन-पे पर कैशबैक का लालच देकर ठगों ने पेट्रोल पंप कर्मी के अकाउंट से 32 हजार रुपए उड़ा दिए। इतना ही नहीं ठगो ने एक रूपया खाते में भेजकर विश्वास भी जाहिर किया। ठगों ने कैशबैक में 4980 रुपए का लालच दिया था। कैशबैक लेने के लिए ठगों ने एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित के अकाउंट से तीन बार में 32 हजार रुपए कट गए। इसके बाद भी ठगों ने पीड़ित को फोन कर रुपए वापस करने के लिए आधार और पैन कार्ड मांगा। युवक ने खरी-खोटी सुनाई तो फोन कट कर दिया। पीड़ित ठगों के फोन नंबर के साथ चांदनी बाग थाने में केस दर्ज कराया है।
कृष्णपुरा निवासी संदीप ने बताया कि वह मलिक पेट्रोल पंप पर काम करता है। उसके पास 2 फोन नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके फोन-पे पर 4980 रुपए का कैशबैक इक्ट्ठा हो चुका है, अगर अभी ये रुपए आपने नहीं लिए तो फिर लेप्स हो जाएंगे। कैशबैक को लेने के लिए ठगों ने एक लिंक भेजा। युवक ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके अकाउंट से तीन बार में 32 हजार रुपए कट गए। रुपए कटने का मैसेज देखने के बाद युवक ने अकाउंट में बची हुई रकम अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। कुछ देर बाद फिर ठगों का फोन आया और बोले कि उनका अमाउंट पेंडिंग पड़ा है और उनके अकाउंट से कटे 32 हजार रुपए भी वापस आ जाएंगे।
इसके लिए ठगों ने युवक से आधार और पैन कार्ड की डिटेल मांगी। ठगी का अहसास कर चुके युवक ने ठग को खरी-खोटी सुनानी शुरू की तो ठग ने फोन कट कर दिया। पीड़ित ने दोबारा उन्हीं नंबरों पर फोन किया तो ठगों ने कॉल रिसीव नहीं किया। फोन नंबरों के माध्यम से पुलिस ठगों तक पहुंचने में लगी है।
दो बार 1-1 रुपया भेजकर जताया विश्वास
ठगों ने पीड़ित के अकाउंट में दो बार 1-1 रुपया भेजा। बोले कि इससे सही अकाउंट का पता लगेगा। इससे पीड़ित को ठगों पर विश्वास हो गया। इसके बाद ठगों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से रुपए कट गए।पेट्रोल पंप कर्मी को फोन-पे पर कैशबैक के लिए लिंक भेजकर ठगों ने अकाउंट से उड़ाई रकम, विश्वास में लेने के लिए पहले दो बार भेजा 1-1 रुपया