हाईवे नंबर 48 बने गड्ढों में धसां केंटर, गिरे पाईप, हादसा टला
धारूहेड़ा: सुनील चौहान। हर रोज टोल टैक्स के रूप में लाखों रुपये वसूलने के बावजूद दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सेक्टर छह के निकट सर्विस लेन पर बडे बडे गड्ढे बने हुए हैं, वहीं इन गड्ढों में पानी जमा होने के कारण स्थिति और भी बदहाल बनी हुई है। गुरुवार को एक कैटर धंस गई, जिससे पाईप सडक पर गिर गए। वहीं पास से गुजर रहा बाइक सवार बाल बाल बच गया।
ग्रामीण सुनील सैनी, राजेंद्र सिंह, सुनील जोधा, गोपाल तिवाडी, पंकज, उमेश सैनी, राकेश, अनिल यादव, आदि ने बताया कि सर्विस लेन पर बने गड्ढों को ठीक कराने के लिए कई बार हाईवे प्राधिकरण को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण की ओर से केवल कागजों में शिकायत का निवारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ओर तो गड्ढों के चलते दिनभर सर्विस लेन पर जाम लगता है, वहीं गड्ढों के चलते बार-बार वाहन गिर रहे है। ऐसे में वाहन चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं।