धारूहेडावासी फिर उतरेगें सडकों पर, 17 को सौंपेंगे कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन

धारूहेडा: सुनील चौहान। राजस्थान से आ रहे दूषित पानी तथा ब​रसाती पानी की निकासी नहीं होना सेक्टरवासियों के लिए नासूर बनी हुई है। नपा वार्ड पार्षद एक व पूर्व उपचेयरमैन सुमित्रा मुकदम की ओर से पानी निकासी के लिए पंप सेट लगाकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट के पास खाली करवाया जा रहा है। वार्ड पाषर्द एक सुमित्रा मुकदम ने बताया कि पानी को लेकर स्थाई समाधान नहीं हो पाया हैं। समाधान नही होने के चलते दोबारा से भिवाडी के खिलाफ एनजीटी में याचिका दायर की गई है। जो कि विचाराधीन है। उन्होंनें कहा भिवाडी में एसटीपी प्लाट लगाकर दूषित पानी की ट्रीट करके साहबी में पहुंचाने पर ही इस समस्या का समाधान हो सकता है। लेकिन भिवाडी प्रशासन की ओर एसटीपी कार्य कछुआ गति से चल रहा हैं।
सौपेंगे ज्ञापन: पानी की निकासी से परेसान सैक्टरवासी एक बार फिर सडको पर उतरने की तैयारी कर रहे है। लोगो का आरोप है 17 अगस्त को कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र यादव को स्वागत रैली में ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर इसके बाजवूद सुनवाई नहीं हुई तो दोबारा से लोग सडकों पर उतरने को मजबूर होगें।