Breaking News : भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा बनाने के लिए नायब सैनी एक बडा कदम उठाने जा रही है। हरियाणा सरकार ने कार्यालया में होने वाले कामो की फीड बैक मंगवाई है। जिनमें 5 विभागों की रिपोर्ट बेहद खराब आई है।नायब सैनी सरकार ने इन अफसरों के नामों को सरकार की ओर से गोपनीय रखा गया है, लेकिन सरकार जल्द ही ऐसे अफसरों और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई करने की योजना तैयार कर रही है।Breaking News
बता दे कि हरियाणा के सभी जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समितियों (ग्रीवांस कमेटी) के मेंबरों की पहली फीडबैक रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गई है। इस रिपोर्ट में इन विभागो की बेहद खराब आई है। बता दे कि रिपार्ट के अनुसार CM नायब सैनी के गृह विभाग (पुलिस), विपुल गोयल के राजस्व विभाग और अनिल विज के बिजली विभाग के बारे में सबसे खराब फीडबैक आया है।Breaking News
नही है गंभीर: जांच में सामने आया है कि इन विभागों के कुछ अफसर लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए बिल्कुल गंभीर नहीं है। ये कर्मचारी फाइलों को बेवजह लटकाते रहते हैं। इतना ही ये कर्मचारी काम करने के नाम मोटा शुल्क भी ग्राहको से वसूल रहे है। अगर कोई जेब खर्ची नहीं देता है तो इसकी फाईल का बंद कर देते है।
जांच के आदेश: इसी को लेकर हरियाणा के CM नायब सैनी ने सीएमओ के अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं कि ऐसे अफसरों, कर्मचारियों के बारे में फीडबैक लें और उनकी प्रॉपर्टी की भी जांच करवाएं। इन अफसरों के नामों को सरकार की ओर से गोपनीय रखा गया है, लेकिन सरकार जल्द ही ऐसे अफसरों और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई करने वाली है।Breaking News

















