धारूहेड़ा: हरियाण को जिला रेवाड़ी के सेक्टर 6 में एक नाबालिक लड़की ने कमरे में पंखे से लटक कर (Suicide in Dharuhera ) आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है छात्रा आठवी कक्षा (14 Year) में पढती थी लेकिन फीस नहीं भरने के चलते उसका स्कूल छुडवाया दिया था। इसी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है। थाना सेक्टर छह पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनों सोप दिया है।Haryana Crime
थाना सेक्टर 6 पुलिस ने बताया कि बिहार के मोतिहारी जिले के गांव बेलवा रागनियां के रहने वाले अखिलेश सेक्टर 6 में किराए पर रहता है वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जबकि उसकी पत्नी सेक्टर 6 में वही रेहडी लगाती है ।Haryana Crime
छात्रा ने लगाया फंदा: परिजनो ने बातया कि जब वे घर आये तो उसकी नाबालिक बेटी रिंकू 14 फंखे से लटकी मिली । परिजनों ने उसे निजी अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन जहां पर सोमवार रात को उपचार के दौरान मौत हो गई।Haryana Crime
पोस्टमार्टम करवाया‘ पुलिस ने बताया कि परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी । फिलहाल सामान्य करवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि यहभी सामने आई है वह पढना चाहती था उसकी फीस नहीं भरने के चलते उसका स्कूल छूट गया था।

















