Delhi News: दिल्ली सरकार अब सिर्फ सड़कों की मरम्मत ही नहीं बल्कि शहर के प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण पर भी खास ध्यान दे रही है। इस योजना के तहत लोक निर्माण विभाग ने पांच बड़े चौराहों के सुंदरीकरण का टेंडर जारी किया है। ये चौराहे हैं—अनुकंपा चौक, दीपाली चौक, संत नगर चौक, अंबेडकर एक्स-रिंग और मधुबन चौक। इस काम पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है।
दिल्ली में दो साल पहले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली गेट चौराहा का सुंदरीकरण किया गया था। उसी तर्ज पर लगभग एक साल पहले 40 चौराहों के सुंदरीकरण की योजना बनाई गई थी, लेकिन पिछली सरकार इस योजना को आगे नहीं बढ़ा सकी। अब नई सरकार इस योजना को पुनः सक्रिय कर रही है ताकि शहर के चौराहे न केवल खूबसूरत दिखें बल्कि यातायात के लिहाज से भी व्यवस्थित हों।
इस योजना का एक अहम पहलू यह है कि उन चौराहों पर भी सुधार किया जाएगा जहां अब तक फ्लाईओवर नहीं बने हैं या जहां लालबत्तियां काम कर रही हैं। यातायात व्यवस्था को इस तरह सुधारा जाएगा कि लालबत्ती हरी होने पर अधिक से अधिक वाहन आसानी से गुजर सकें। इसके लिए चौराहों की आंतरिक दूरी को भी कम किया जाएगा, जिससे भीड़-भाड़ कम हो सके।
सुंदरीकरण के तहत चौराहों पर हरियाली बढ़ाई जाएगी और फूलों वाले पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पत्थर की मूर्तियां और आकर्षक स्कल्पचर भी लगाये जाएंगे, ताकि चौराहों की खूबसूरती बढ़े। हालांकि सरकार फव्वारों पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती है, इसलिए कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही छोटे फव्वारे लगाए जाएंगे।
अनुकंपा चौक, दीपाली चौक, संत नगर चौक, अंबेडकर एक्स-रिंग और मधुबन चौक के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। उसके बाद उनकी डिज़ाइन तैयार कर चौराहों पर यातायात सुगमता और सौंदर्य दोनों को ध्यान में रखकर कार्य शुरू किया जाएगा।
इस योजना से दिल्ली के प्रमुख चौराहों की दशा सुधारने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। इससे न केवल लोगों को बेहतर ड्राइविंग अनुभव मिलेगा बल्कि शहर का रूप-रंग भी निखरेगा।

















