रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मध्य प्रदेश के सागर निवासी पति-पत्नी ने एक ही फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं पति एक भावुक सुसाइट नोट भी छोडा ओर कहा कि हमारी एक ही चिता बनाना। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने उनकी अंतिम इच्दा पूरी कर दी है।Couple Suicide in Dharuhera
कोलोनी मची सनसनी: मृतक राजकुमार और हाली करीब पांच साल पहले प्रेम विवाह कर रेवाड़ी में रहने लगे थे। राजकुमार एक कंपनी में कार्यरत था। दोनों के शव कमरे के अंदर लटके मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।Couple Suicide in Dharuhera
बता दें कि दंपत्ति शुक्रवार रात किसी परिचित की मैरिज एनिवर्सरी पार्टी में शामिल होकर करीब 1 बजे लौटे थे। शनिवार सुबह राजकुमार ने अपने भाई महेंद्र के साथ नाश्ता किया और इसके बाद अपने कमरे में चला गया। सुबह करीब 10 बजे जब कमरे से बाहर नहीं आया तो उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई जबाव नही मिला। शक होने पर उसने खिड़की से अंदर झांका तो दोनों एक ही फंदे पर लटके दिखे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।Couple Suicide in Dharuhera
परिवार के अनुसार, पार्टी से लौटने के तुरंत बाद राजकुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर “भाइयों, सभी को आखिरी गुड नाइट” लिखकर पोस्ट किया था, जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका और गहरा गई है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दंपत्ति ने लिखा है कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव उनके माता-पिता को सौंपे जाएं और उन्हीं के द्वारा अंतिम संस्कार किया जाए। यह भी कहा था कि उनकी एक ही चिता बनाई जाए
पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम करवा कर परिजनो को सोपा तथा एक ही चिता पर दोनो का दाहसंस्कार किया। पति पत्नी की एक ही चिता पर दाह संस्कार चर्चा का विषय बना हुआ है।

















