New Railway Line: हरियाणा के नूंह जिले के मेवात क्षेत्र में पहली बार यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। यह ऐतिहासिक कदम केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका-अलवर रूट को रेल नेटवर्क में शामिल करने के फैसले के बाद संभव हो पाया है।
इस परियोजना की कुल लागत करीब 2500 करोड़ रुपये तय की गई है, जिसे केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर मंजूरी भी दे दी है। इस रेलवे लाइन की मांग काफी समय से हो रही थी।Haryana News
इस रेलवे लाइन की नींव 1971 में रखी गई थी, जब उनके पिता स्वर्गीय चौधरी तैय्यब हुसैन ने गुड़गांव से सांसद बनने के बाद इस क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन की मांग की थी। उसी साल केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर सर्वे भी कराया था। अब करीब 5 दशक बाद यह सपना साकार होने जा रहा है।Haryana News
रेल परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद पूरे मेवात क्षेत्र में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने भी इस घोषणा पर खुशी जताई और इसे विकास की दिशा में बड़ा कदम माना।

















