Haryana News: रेवाड़ी में आयोजित एक विवाह समारोह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा परिवार सहित पहुंचे। समारोह में पहुंचने पर अर्जुन मुंडा हरियाणा की मिट्टी से जुड़ाव को लेकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का अपनापन हमेशा प्रेरणादायक रहा है। इस मौके पर मुंडा के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं, जिन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।Haryana News
गांव राजपुरा निवासी पीएसओ एएसआई सतीश यादव के बेटे के लग्न समारोह में शामिल हुए मुंडा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर कई अहम बयान दिए।Haryana News
समारोह में पहुंचने पर अर्जुन मुंडा हरियाणा की मिट्टी से जुड़ाव को लेकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का अपनापन हमेशा प्रेरणादायक रहा है। इस मौके पर मुंडा के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं, जिन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
मोदी के नेतृत्व में देश का आत्म-गौरव बढ़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश का आत्म-गौरव बढ़ा है और युवाओं के लिए नई संभावनाएं खुली हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्य आज विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वहां पिछले कई वर्षों से सर्वांगीण विकास हुआ है और यह गति आगे भी जारी रहेगी।Haryana News
बिहार की जनता हुई सजग: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस नेता जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केवल आरोप लगाने की राजनीति करते हैं और जब चुनाव आयोग जवाब मांगता है तो उनके पास कहने को कुछ नहीं होता।Haryana News
बहुमत से सरकार बनेगी: बिहार विधानसभा चुनाव पर मुंडा ने कहा कि भाजपा एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर बहुमत से सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह निर्णय बिहार की जनता करेगी, फिलहाल नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि बिहार ने ‘जंगलराज’ के दिन देखे हैं और जनता अब विकास चाहती है, न कि अराजकता।Haryana News

















