Sheetla Mata mandir Gurugram: श्री शीतला माता मंदिर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि मेला आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर इस बार हर दस कदम पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें आठ घंटे की शिफ्ट में सिविल डिफेंस, पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल होंगे। Sheetla Mata mandir Gurugram
सीईओ सुमित कुमार ने बताया कि माता मंदिर के मेला मैदान में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग निःशुल्क है। मंदिर के आसपास 50 यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्रद्धालु मेला मैदान में आने के लिए पुल का इस्तेमाल कर सकेंगे। पुल पर दो आपातकालीन द्वार लगाए गए हैं।Sheetla Mata mandir Gurugram
Sheetla Mata mandir Gurugram: श्री माता शीतला श्राइन बोर्ड ने इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं। बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार ने बताया कि 160 सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरों से मंदिर के गर्भगृह और परिसर में हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। Sheetla Mata mandir Gurugram

Sheetla Mata mandir Gurugram: मंदिर कर्मचारियों के अलावा 200 दिहाड़ी मजदूर और 200 स्वयंसेवक निशुल्क सेवाएं देंगे। श्रद्धालुओं का प्रवेश विशेष सुरक्षा जांच मशीनों के जरिए होगा। श्रद्धालु मेला मैदान में आने के लिए पुल का इस्तेमाल कर सकेंगे। पुल पर दो आपातकालीन द्वार लगाए गए हैं।
आपातकालीन निकास के लिए मंदिर परिसर में तीन विशेष निकास द्वार बनाए गए हैं, जिनकी निगरानी पुलिस और होमगार्ड के जवान करेंगे। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।Sheetla Mata mandir Gurugram
वीआईपी कॉरिडोर बनाया: वीआईपी आगमन पर आम श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने बताया कि अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए पुराने मंदिर से एक वीआईपी कॉरिडोर बनाया गया है। मंदिर में चार निकास द्वार हैं।Sheetla Mata mandir Gurugram
Sheetla Mata mandir Gurugram परिसर में लगे 10 वाटर कूलरों से हर घंटे 1200 लीटर ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा। प्रसाद वितरण के लिए एक समर्पित काउंटर भी बनाया गया है। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम, दो एम्बुलेंस और दो दमकल गाड़ियाँ 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगी।

















