मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Sheetla Mata mandir Gurugram: ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, वीआईपी के लिए बनाया गया कॉरिडोर

On: September 22, 2025 7:41 AM
Follow Us:
SHETLA MATA MANDIR GURUGRAM

Sheetla Mata mandir Gurugram:  श्री शीतला माता मंदिर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि मेला आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर इस बार हर दस कदम पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें आठ घंटे की शिफ्ट में सिविल डिफेंस, पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल होंगे। Sheetla Mata mandir Gurugram

सीईओ सुमित कुमार ने बताया कि माता मंदिर के मेला मैदान में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग निःशुल्क है। मंदिर के आसपास 50 यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्रद्धालु मेला मैदान में आने के लिए पुल का इस्तेमाल कर सकेंगे। पुल पर दो आपातकालीन द्वार लगाए गए हैं।Sheetla Mata mandir Gurugram

यह भी पढ़ें  HARYANA: BJP नेता नीतिसेन भाटिया के घर ईडी की रैड, मची अफरा तफरी

Sheetla Mata mandir Gurugram: श्री माता शीतला श्राइन बोर्ड ने इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं। बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार ने बताया कि 160 सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरों से मंदिर के गर्भगृह और परिसर में हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। Sheetla Mata mandir Gurugram

 

Sheetala Mata Mandir, Gurgaon
Sheetala Mata Mandir, Gurgaon

Sheetla Mata mandir Gurugram: मंदिर कर्मचारियों के अलावा 200 दिहाड़ी मजदूर और 200 स्वयंसेवक निशुल्क सेवाएं देंगे। श्रद्धालुओं का प्रवेश विशेष सुरक्षा जांच मशीनों के जरिए होगा। श्रद्धालु मेला मैदान में आने के लिए पुल का इस्तेमाल कर सकेंगे। पुल पर दो आपातकालीन द्वार लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें  NHAI Website Hacked: शातिरों ने फर्जी पास बना लगाया लाखों का चूना

आपातकालीन निकास के लिए मंदिर परिसर में तीन विशेष निकास द्वार बनाए गए हैं, जिनकी निगरानी पुलिस और होमगार्ड के जवान करेंगे। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।Sheetla Mata mandir Gurugram

वीआईपी कॉरिडोर बनाया: वीआईपी आगमन पर आम श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने बताया कि अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए पुराने मंदिर से एक वीआईपी कॉरिडोर बनाया गया है। मंदिर में चार निकास द्वार हैं।Sheetla Mata mandir Gurugram

यह भी पढ़ें  Haryana CET 2025: हरियाणा CET परीक्षा में रिश्वतखोरी का डर, HSSC ने शिकायत के लिए जारी किए 3 नंबर

Sheetla Mata mandir Gurugram परिसर में लगे 10 वाटर कूलरों से हर घंटे 1200 लीटर ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा। प्रसाद वितरण के लिए एक समर्पित काउंटर भी बनाया गया है। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम, दो एम्बुलेंस और दो दमकल गाड़ियाँ 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now