हरियाणा: हरियाणा में हर जिले में बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो हुए। कई जगह कांटे की टक्कर रही, वहीं कई जगह भारी मतो से जीत दर्ज हुई हैं
चंडीगढ एसोसिएसन के प्रधान बने: प्रधान पद पर जीबीएस ढिल्लों विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों सुरजीत सिंह सिवाच, संतोक विंदर सिंह नाभा और चौहान सतविंदर सिंह सिसोदिया को कांटे की टक्कर में शिकस्त दी।
Haryana crime: 40 लाख रुपये की ठगी करने वाला दबोचा
दो बने निर्विरोध: सीनियर डेजिग्नेटेड सदस्यों के दो पदों पर एमएल सग्गर और अनु चतरथ का चुनाव निर्विरोध कर लिया गया।उप प्रधान पद पर अरुण चंद्र शर्मा अपने प्रतिद्वंद्वियों दिनेश कुमार जांगड़ा, एचपीएस इशर, संजीव कुमार बिरला, अनूप सिंह श्योराण और अमन रानी शर्मा पर भारी रहे और जीत दर्ज की।
देर रात तक चला मतगणना : शाम को चार बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी कर मतदान पेटियों को गिनती के लिए भेज दिया गया। शाम साढ़े पांच बजे वोटों की गिनती शुरू हुई जो देर रात तक चली।
इस बार 3580 में से 3052 वोटरों ने मतदान किया। ऐसे में अगर कुल वोट देखे जाएं तो गत वर्ष 4075 के मुकाबले इस वर्ष 3580 थे और इस वर्ष वोटरों की संख्या में 13 प्रतिशत की कमी आई है।
पिछली बार के मुकाबले इस बार मतदान में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 4075 मतदाताओं में से 3246 ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और कुल 80 प्रतिशत मतदान हुआ था।
Rewari News: कोसली बार एसोसिएशन के प्रधान बने अरूण कुमार
जसमीत सिंह भाटिया बने सचिव: सचिव पद पर जसमीत सिंह भाटिया ने जीत दर्ज की। उन्होंने स्वर्ण सिंह तिवाना को हराया। वहीं, विवादित संयुक्त सचिव पद पर निर्मता कौर चुनी गईं लेकिन इस पद का परिणाम हाईकोर्ट में लंबित एक याचिका पर आने वाले फैसले पर निर्भर रहेगा। निर्मता कौर ने प्रवीन दहिया व रीना वर्मा को शिकस्त दी। खजांची पद पर बलजीत बेनीवाल विजयी घोषित किए गए। उन्होंने संदीप सैन, सन्नी नामदेव को हराया।
इतने वोटरो ने मताधिकार का इस्तेमाल
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में शुक्रवार को मतदाताओं ने जबरदस्त जोश दिखाया। कुल 3580 मतदाताओं में से 3052 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस तरह कुल 85 प्रतिशत मतदान हुआ।