ABVP Bhiwadi : यहां के मनसा चौक पर परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 77 वे स्थापना दिवस को नारेवाजी और आतिशबाजी करके उत्सव के रूप में मनाया गया। जिला संयोजक मेघा गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वर्ष भर विद्यार्थी हितों की चिंता और उसके समाधान के लिए तत्पर रहते है।
ABVP के कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ शैक्षणिक परिसरों में कार्य करते रहते ह वहीं विद्यार्थी परिषद एक मंत्र ऐसा छात्र संघटन है जो महापुरुषों का स्मरण समाज और विद्यार्थियों के समक्ष करवाता रहता है यही विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक परिसरों में छात्र और शिक्षकों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का भी कार्य करता है ।ABVP Bhiwadi
बताया कि आज का दिन हमारे लिए ही नहीं सभी विद्यार्थियों के लिए ही बहुत हर्ष का दिन है कि इसे छात्र संघटन का स्थापना दिवस है जिसके कारण आम विद्यार्थी को भी अपने शैक्षणिक परिसर में राष्ट्र के लिए कार्य करने का मौका मिलता हैABVP Bhiwadi
ये रहे मौजूद: इस मौके पर अनूप यादव , नेहा सैन, भारती गुप्ता ,हर्षिता गौड़, अमन , पूनम , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

















