Breaking News: हरियाणा में 5 नए जिले बनाने का फैसला एक बार फिर अधर में लटक गया हैं। बताया जा रहा है जातिगत जनगणना के चलते अब इसको लेकर दोबारा बैठक बुलाई गई है।
बुलाई मीटिंग: बता दे इसी को लेकर कमेटी ने इसे लेकर 15 जून, 2025 को मीटिंग बुलाई है, जिसमें नए जिलों के निर्माण की अंतिम रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी जाएगी।Breaking News:
बता दे हरियााणा राज्य में अभी 22 जिले हैं। फिलहाल हरियाणा में नए जिलों को बनाने की तैयारी है, उनमें हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, करनाल का असंध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना शामिल है। इनमें हांसी और डबवाली पहले ही पुलिस जिले बनाए जा चुके हैं। Breaking News
मानेसर की भी उठी मांग: बता दे इसके अलावा गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग उठी है। हालांकि, इसके पूरे दस्तावेज न पहुंचने से इसको लेकर मंथन नहीं किया गया। । प्रदेश में नए डिवीजन, सब डिवीजन और तहसीलों के प्रस्ताव पर भी इसी मीटिंग में चर्चा होगी।
बता दे हरियाणा में नए जिले बनाने को लेकर सब-कमेटी की अब तक 5 बैठकें हो चुकी हैं। छठी मीटिंग 15 को होनी है। इसमें जिलों से आई डिमांड को लेकर कमेटी को निर्देश दिए जा चुके हैं। कैबिनेट सब-कमेटी की पूर्व में हुई बैठकों में फैसला लिया जा चुका है कि हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, उप-तहसील और नई तहसीलें बनाने के लिए उपायुक्तों की सिफारिश जरूरी है।Breaking News

















