मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

What is Man Mum: मजबूत हैंडसम लड़कों से कसकर गले लगने के लड़कियां दे रही पैसे, 5 मिनट के 600 रुपये, क्या है मैन मम्स ?

On: June 11, 2025 10:54 PM
Follow Us:
What is Man Mum Girls are paying money to hug strong handsome boys tightly, 600 rupees for 5 minutes, what is Man Mums

 

 

What is Man Mum: आजकल लड़कों और लड़कियों के बीच एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां मजबूत हैंडसम लड़कों के मजबूती से गले मिलने के लिए पैसे दे रही है। इसको ‘हग‍िंग ट्रेंड’ को मैन मम्‍स (Man Mums) नाम द‍िया गया है। जानिये क्या है ये नया ट्रेंड

250 से 600 रुपये तक दे रहीं लड़क‍ियां

प‍िछले कुछ साल के दौरान चीन में ‘मैन-मम्स’ (Man Mums) का चलन तेजी से बढ़ा है. ‘मैन मम’ में कम उम्र की लड़क‍ियां पुरुषों के 5 मिनट गले लगने के बदले 250 से 600 रुपये तक दे रही हैं. सोशल मीडिया पर ‘मैन-मम’ (Man Mum) टर्म काफी चर्चा में है. कम उम्र की मह‍िलाएं ऑफ‍िस और काम की स्‍ट्रेस कम करने के लिए 5 मिनट की हग थेरेपी पर निर्भर हो रही हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार शुरुआत में ‘मैन-मम’ जिम जाने वाले कद-काठी से मजबूत पुरुषों को कहा जाता था. लेकिन धीरे-धीरे इस शब्द का मतलब बदल गया. अब ‘मैन-मम’ ऐसे पुरुषों को कहा जाता है ज‍िनका शरीद मजबूत होने के साथ ही उनका द‍िल मां की तरह कोमल हो.

यह भी पढ़ें  साहित्य : चार रचनाकारों को मिलेगा बाबू बालमुकुंद गुप्त पुरस्कार, 18 सितंबर को होगी पुरस्कृत

कैसे मशहूर हुआ ‘मैन-मम’?

एक वायरल पोस्ट से शुरू हुआ ‘मैन-मम’ का चलन चीन में तेजी से बढ़ा है. शुरुआत में थीस‍िस ल‍िखने को लेकर स्‍ट्रेस से गुजर रही एक महिला ने सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा क‍ि वह इस प्रेशर से न‍िपटने के ल‍िए दयालु और फिट ‘मैन-मम’ से गले लगने के लिए पैसे देने के ल‍िए तैयार है.
उसने अपनी पोस्‍ट में ल‍िखा क‍ि ‘मुझे सेकेंडरी स्कूल में एक बार गले लगाया गया था, उस समय मुझे बहुत सेफ महसूस हुआ था. हम किसी मेट्रो स्टेशन पर पांच म‍िनट के लि‍ए गले मिल सकते हैं.’ उसकी पोस्ट के बाद चीन के दूसरे शहरों में रहने वाली दूसरी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर ‘मैन-मम’ शब्‍द को जाना.

 

यह भी पढ़ें  अनोखा गांव: जिसके हर घर में है हवाई जहाज़, कही भी जाना हे तो, उड़कर ही जाते हैं लोग!

मैन-मम’ में कैसे मिलता है हग?

ज‍िस मह‍िला को ‘मैन-मम’ चाह‍िए, वह अपनी पसंद के आधार पर क‍िसी पुरुष का व्यवहार, पेशेंस, कद-काठी और रूप-रंग के आधार पर चुन सकती है. इस मामले में म‍िलने से पहले दोनों प्राइवेट तौर पर चैट (बातचीत) करते हैं. मैन-मम से जुड़े अध‍िकतर हग पब्‍ल‍िक प्‍लेस जैसे मेट्रो स्टेशन या शॉपिंग सेंटर आद‍ि में होते हैं. एक मैन-मम की चार्ज 250 रुपये से 600 रुपये (20 से 50 युआन) के बीच होता है. कभी-कभी, लंबी और एथलेटिक (मजबूत कद-काठी वाली) महिलाओं को भी हग के लिए चुना जाता है.

‘मैन-मम’ में गले लगाने का अनुभव

महिलाओं का कहना है कि ‘मैन-मम’ के दौरान मजबूत कद-काठी वाले पुरुषों का उन्‍हें गले लगाना राहत और खुशी देता है. एक महिला ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि तीन घंटे के थका देने वाले ओवर टाइम के बाद उसने एक ‘मैन-मम’ को बुलाया जिसने उसे तीन मिनट तक गले लगाया. उसने बताया जब वह अपने बॉस के बारे में शिकायत कर रही थी तो ‘मैन-मम’ ने धीरे से उसके कंधे थपथपाए. एक दूसरी महिला ने बताया कि डाइट में फेल होने के बाद वह काफी उदास थी और उसने पास की यूनिवर्सिटी के एक पीजी स्‍टूडेंट को गले लगाया.

यह भी पढ़ें  Haryana News: चाय पर चर्चा का PM Modi Live: कार्यक्रम में शामिल हुए श्रम एवं राेजगार मंत्री भूपेंद्र यादव

पैसे देकर गले लगने से बनी रहती है दूरी

एक ‘मैन-मम’ ने बताया कि वह गले लगाकर अपनी रोजी-रोटी नहीं कमाना चाहता. उसका कहना है कि पैसे लेने से इमोशनल दूरी बनी रहती है. वहीं, जो महिलाएं इस तरह की सर्व‍िस लेती हैं, उन्होंने बताया कि पैसे देकर गले लगने से वे ज्‍यादा सुरक्षित महसूस करती हैं और इससे किसी भी तरह की ल‍िमि‍ट क्रॉस करने से बचा जा सकता है.

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now