Dharuhera: कस्बे के गांव मालपुरा में आठवां विशाल बजरंग बली का जागरण एवं देशी घी के भंडारे आयोजन किया जाएगा।

मालपुरा के पूर्व सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि मंदिर की स्थापना दिवस पर 28 अप्रैल रात को बजंरग बली का जागरण व 29 को भंडारे आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर देंवेंद्र अग्रवाल, सरदार सुरजित सिंह, राहुल बृजवासी, कमल कान्या व कोमल शर्मा कलाबार बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे।

















