Best24News. Haryana News:हरियाणा के रेवाड़ी के शमिंदगी का मामला सामने आया है। रेवाड़ी से तीन बच्चों मां मायके जाने का झांसा देकर अपने से छोटी उम्र के प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिलाओं के इस तरह भागने की मामलों ने समाज को झकझोर कर दिया है। महिला के पति ने एक युवक पर आरोप लगाया है इसी को लेकर पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
कसौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी। गर्मी की छुटिृटयों के चलते उसकी पत्नी घर से मायके जाने की बात रखी। उसने उसे जाने की हहां कर दी। वह 18 अप्रेल को मायके गई थी। जो 19 अप्रैल तक घर वापस नहीं लौटी तो उसने अपनी ससुराल फोन पर बात की तो पता चला कि वहां पर नही आई।
प्रेमी संग साथ फरार: उसने पड़ोसियों से संपर्क किया तो पता चला कि उसकी पत्नी बेरली गांव निवासी के संजय चली गई। जो उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















