HARYANA: बावल से प्राणपुरा तक रोड बनेगा फोरलेन: MLA डॉक्टर कृष्ण कुमार

HIGHWAY

HARYANA:  बावल नगर पालिका परिसर में विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बैठक बुलाईं। बैठक (Rewari news)  में सरपंच और पंचायत समिति व ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों पर मंथन​ कियां  HARYANA

विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार (MLA Bawal Dr Krishan kumar) बताया कि विधानसभा के विकास में जो खर्च होगा, उसका ब्यौरा मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा ताकि सभी कार्य समय पर पूरे हो सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से बावल के लिए 17 किलोमीटर बाईपास की मंजूरी ली है। बावल से प्राणपुरा तक फोरलेन रोड बनाने को लेकर मंजूरी मिल गई है।

 

BAWAL MLA DR KRISHAN MEETING

उन्होंने बताया कि गांव के लोगों से गांव के विकास के बारे में बजट का विस्तार से ब्योरा लिया जाए। सभी गांव के विकास को लेकर कितना पैसा खर्च होगा, इसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। HARYANA

इस मौके पर सरपंचों ने अपने-अपने गांव की समस्याएं व मांगे पेश की। विधायक ने मौके पर संबधित अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा किसी भी गांव की समस्या अगर है तो उसे प्राथमिकता से ले। HARYANA