Rewari News एक बार रेवाड़ी पुलिस की बहादुरी पर सवाल खडे हो गए है। सरेआम दिनदहाडे फायरिंग करते हुए बदमाश बावल से जेवरात लूट ले गए। इतना ही नही 5 दिन में 5 टीमे तीन आरोपियों को नहीं पकड आए है। Rewari News
बता दे कि सोमवार को कटला बाजार कोमल ज्वेलर की दुकान में दुकानदार के बेटे को गोली मारने के बाद लूटपाट की गई थी। दुकानदार कई दिनो से चेतावनी दे रहे है लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
5 टीमो के 5 दिन बाद भी हाथ खाली: बता दे पुलिस ने सीआईए सहित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं लेकिन 5 दिन बीतने के बावजूद कोई सफलता नही मिल है।Rewari News

शुक्रवार को भी कटला बाजार के व्यापारी लूटरो को पकडने के लिए एकत्रित होकर बावल थाने में प्रभारी से मिलने के लिए पहुंचे। वही शनिवार को पंचायत आयोजित अल्टीमेटम दिया गया।Rewari News
बावल व्यापार मंडल के प्रधान नरेश जैलदार ने बताया कि पुलिस आरोपितों को पकडने मे विफल है। सरेआम लूट हो गई फिर भी पुलिस कुछ नही कर सकी। व्यापारियो ने 24 नवंबर तक का अल्टीमेट दिया है। जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।Rewari News

















