Haryana Crime: साइबर क्राइम नही थम रहा है। हरियाणा के जिला रेवाड़ी की महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। काबू किए आरोपितो की पहचान गुजरात के सुरत के नन्दनी टावर निवासी नरेश जसानी व गुजरात के जुनागढ़ के न्यू दौलतपुरा किरिटनगर निवासी शमा अलताफ के रूप में हुई हैं।
बता दे कि गांव डूंगरवास निवासी एक महिला के पास 09 जून 2024 में मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा था। जब महिला ने उसके नंबर पर सम्पर्क किया । शातिर ने महिला को पहले फर्म मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया।Haryana Crime
इतना ही रिक्वेस्ट के रूप में शातिर ने उसे एक लिंक डाउनलोड करने को कहा गया। ग्रुप में उसे ब्लॉक ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए गाईड किया गया। जो उसने कम समय में अधिक मुनाफे के झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ठगों के विभिन्न बैंक खातों में करीब 11 लाख 66 हजार 200 रुपये जमा करा दिए।Haryana Crime
कमीशन देन के नाम पर साधी चुप्पी: लाखों रुपए जमा करने के बाद महिला को एप में 46,28,881 रुपये का मुनाफा यानि कमीशन दिखाया गया। जब महिला ने उनसे वो मुनाफा निकालने के लिए सम्पर्क किया। तो शातिरों ने कमीशन के तौर पर इतने ही रूए ओर रुपये और जमा कराने के लिए कहा गया। वह समझ चुकी थी उसके साथ धोखा हुआ है।Haryana Crime
मुनाफे के कमीशन के नाम धोखाधड़ी करके शातिरो ने महिला से 11 लाख 66 हजार 200 रुपए ठग लिए। पुलिस ने मोबइल पर हुई एंटी व लेन देन को लेकर मामला दर्ज कर लिया था।Haryana Crime
युवक लिए रिमांड: पुलिस ने दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस गिराह में ओर लोगे भी जुडे हुए है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।Haryana Crime