HSEB Exam: सरेआम कुंजी से करवाई जा रही थी नकल, 321 नकलची पकड़े, 6 केंद्रों की परीक्षा रद्द, 14 पर्यवेक्षको पर गिरी गाज

Best24News, Haryana: : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Haryana Board of School education)  की ओर से हर साल नकल रहित परीक्षा करवाने के दावे किए जाते है। लेकिन घर मे ही चोर हो तो चोरी को कैसे रोका जा जा सकता है। प्रदेश में दसवीं के हिंदी के पेपर में भी खूब नकल चली। प्रदेशभर में 321 नकलची पकड़े गए। अत्यधिक नकल, पेपर आउट होने और अन्य अनियमितताओं के कारण छह केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई।

इन पर गिरी गाज: बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने पानीपत के डाहर व ईसराना के परीक्षा केंद्रों पर 13 नकलची पकड़े और प्रतिरूपण के दो केस दर्ज किए। संयुक्त सचिव के उड़नदस्ते ने गुरुग्राम में सोहना में 11 नकलची पकड़े। जिला प्रश्नपत्र उड़नदस्ता महेंद्रगढ़ ने रावमावि, सिहमा-1 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक बाबू लाल को ड्यूटी से हटाया। प्रश्नपत्र उड़नदस्ता हिसार ने रावमावि चौधरीवास पर नियुक्त पर्यवेक्षक मुकेश रानी को हटाया।

Google Maps में आया नया फीचर! रूट मैप के साथ अब टोल टैक्स के बारे में मिलेगी सटीक जानकारी

नकल केस पकडने पर टीम ने 14 पर्यवेक्षक और एक लिपिक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ड्यूटी से हटाया गया। 10 परीक्षार्थी ऐसे पकड़े गए, जो दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे। उनके खिलाफ प्रतिरूपण के केस दर्ज किए गए। प्रदेशभर में 1455 परीक्षा केंद्रों पर 362914 परीक्षार्थी पहुंचे।

रोहतक का हाल: रोहतक जिले के गांव चिड़ी में तो परीक्षा केंद्र के अंदर क्लर्क के कमरे में ही दो फोटो स्टेट मशीनें और कंप्यूटर चलते मिले। वहां प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी हो रही थी। यहां उत्तर कुंजी भी मिली। इसके बाद एएसपी को बुलाकर इसकी शिकायत दी गई। लाखनमाजरा केंद्र पर भी उत्तर कुंजी मिली। इसके बाद उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। चिड़ी परीक्षा केंद्र के पूरे स्टाफ को ही हटा दिया गया और केंद्र को भारती कवमावि रोहतक-31 में शिफ्ट कर दिया गया।
20 लाख में MBBS में कराया एडमिशन! पढाई के लिए कॉलेज पहुंची तो उड गए होश
इन केंद्रों की भी परीक्षा रद्द: अत्यधिक नकल के कारण पुन्हाना-10 के हैप्पी मॉडर्न हाईस्कूल, रावमावि, खानपुर खुर्द (बी-1) परीक्षा केंद्र, निक्की मॉडल वमावि, पिनंगवां-6 (बी-1) व पिनंगवां-7(बी-2) की भी परीक्षा रद्द कर दी गई।

 

उत्तर कुंजी ,नकल जारी: बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह एवं उपाध्यक्ष वीपी यादव के उड़नदस्ते ने चिड़ी के परीक्षा केंद्र पर छापा मारा तो यहां नजारा ही अलग था। केंद्र के क्लर्क के कमरे में दो फोटो स्टेट मशीनें चल रही थीं और कंप्यूटर भी चालू हालत में था। यहां प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी, उत्तर कुंजी मिली। साथ ही पुराने प्रश्नपत्रों की भी कॉपी मिली। इससे साफ हुआ कि यहां नकल का बड़े स्तर पर खेल चल रहा था।
सीएम ने चार गाडियो के नंबर छोडे, Super VIP नंबर 0001 अब आम लोगों के लिए खुला, जानिए कैसे ले सकते है ये नंबर
अनियमितताएं देख बोर्ड चेयरमैन ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा को बुलाया और कार्रवाई के लिए कहा। रावमावि लाखन माजरा-1(बी-1) राकवमावि, चिड़ी दोनों की परीक्षा रद्द कर दी गई। चिड़ी केंद्र को भारती कवमावि, रोहतक-31 में शिफ्ट करने के आदेश देते हुए उक्त केंद्र के पूरे स्टाफ को ड्यूटी से हटा दिया गया।

 

टीम ने सात नकलची पकडे: उपमंडल अधिकारी (ना) झज्जर ने परीक्षा केंद्र रावमावि, खानपुर खुर्द (बी-1) परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तो अधिकतर परीक्षार्थियों के पास उत्तर कुंजी की फोटो प्रति मिली, जिस पर परीक्षा रद्द करने की सिफारिश के साथ पर्यवेक्षक को ड्यूटी से हटाया गया।

 

आरएएफ-7 उड़नदस्ते ने रावमावि निडानी-2 पर नियुक्त पर्यवेक्षक राकेश कुमार को हटाया। उपसचिव गोपनीय उड़नदस्ते ने शहीद हवलदार भागीरथ रावमावि, हेतमपुरा पर नियुक्त पर्यवेक्षक कपिल देव को कोताही पर ड्यूटी से हटाया। इसके अलावा रावमावि, नंदगांव पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, टोहाना के रावमाविचांदपुरा से पर्यवेक्षक बीर सिंह रावमावि, मयोंद कलां से पर्यवेक्षक सुरजप्रीत, पीसीएसडीवमावि, हांसी-09 के पर्यवेक्षक जयसिंह, राउवि, ममीरा कला की लिपिका राजबाला और पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र, राकवमावि, सहजादपुर के पर्यवेक्षक कर्मजीत कौर, रावमावि, चिड़ाना के पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह, रावमावि, कसान के पर्यवेक्षक मनोज कुमार को ड्यूटी में लापरवाही पर हटाया गया। बोर्ड विशेष उड़नदस्ता-10 ने पुन्हाना-10 के हैप्पी मॉडर्न हाईस्कूल में अत्यधिक नकल के कारण परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की। परीक्षा केंद्र निक्की मॉडल वमावि, पिनंगवां-6 (बी-1) व पिनंगवां-7(बी-2) में भी खूब नकल चल रही थी। रावमावि., नगथला के पर्यवेक्षक होशियार सिंह, श्री सतबीर सिंह को भी ड्यूटी से हटाया गया। एसकेवमावि जींद-16 में प्रतिरूपण के छह केस दर्ज किए गए

सीएम ने चार गाडियो के नंबर छोडे, Super VIP नंबर 0001 अब आम लोगों के लिए खुला, जानिए कैसे ले सकते है ये नंबर
हमने लाखनमाजरा के चिड़ी गांव के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया था, जहां क्लर्क के रूम में फोटो स्टेट मशीन, कंप्यूटर ऑन मिले। फोटो स्टेट मशीन के अंदर फोटो स्टेट करने के लिए प्रश्नपत्र भी लगाया हुआ था। एएसपी की मौजूदगी में जांच करने पर अलमारी में काफी प्रश्नपत्र भी मिले हैं। यहां स्टाफ में कौन-कौन नकल कराने या फोटो स्टेट मामले में शामिल था, यह जांच का विषय है। जांच के लिए मामला पुलिस को सौंप दिया है।

– प्रो. जगबीर सिंह, चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड।