21 नवंबर तक हर रोज छह घंटे बंद रहेगी रेलवे यात्री आरक्षण , जानिए क्यों?

रेवाड़ी: सुनील चौहान। ट्रेनों से यात्रा करने वालों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हैं। सिस्टम में डेटा और नई ट्रेन के नंबरों सहित कुछ अन्य काम को अपडेट करने के लिए 21 नवंबर तक हर रोज छह घंटे रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली सेवाएं बंद रहेंगी। यानि अब रोजाना रात्रि साढ़े 11 बजे से सुबह पांच बजे तक इस सेवा का लाभ यात्री नहीं उठा सकेंगे। ट्रेनों को कोरोना काल से पूर्व की भांति संचालित करने के लिए रेलवे विभाग ने यह फैसला लिया है।
इसके तहत पीआरएस को व्यवसायिक उपयोग के घंटों के दौरान छह घंटे के लिए बंद किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार ऐसा सिस्टम में डेटा अपग्रेड और नई ट्रेनों के नंबरों को अपडेट करने के लिए किया जा रहा है। सभी मेल व एक्सप्रेस टेनों में बड़ी संख्या में पुरानी नंबर कोरोना से पूर्व वाले और वर्तमान यात्री बुकिंग के डेटा को अपडेट किया जाना है। इसी के चलते रात्रि में यह काम किया जाएगा ताकि टिकटिंग सेवाओं पर कम से कम प्रभाव पड़े और यात्रियों को अधिक दिक् कत ना हो।

रेलवे विभाग के अनुसार यह कार्य 14-15 नवंबर की रात्रि से 20-21 नवंबर तक प्रतिदिन रात्रि साढ़े 11 बजे से सुबह पांच बजे तक किया जाएगा। इस दौरान टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ जैसी कई सेवाएं बाधित रहेंगी। हालांकि 139 सेवाओं सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेगी।