World Para Athletics Championship : भारत पहली बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेज़बानी करने जा रहा है। इंडियनऑयल नई दिल्ली 2025 चैंपियनशिप का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऐतिहासिक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।
इस प्रतियोगिता में 104 देशों से 2200 से अधिक पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे और कुल 186 पदक इवेंट्स में रोमांचक मुकाबले होंगे। यह आयोजन अब तक का भारत का सबसे बड़ा पैरा खेल इवेंट माना जा रहा है।2025 World Para Athletics Championship

इस बार 100 पेरिस पैरा ओलंपिक पदक विजेता भी मैदान में उतरेंगे। इनमें 112 गोल्ड, 96 सिल्वर और 100 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शामिल हैं। पुरुषों के लिए 101, महिलाओं के लिए 84 और 1 मिश्रित इवेंट रखा गया है। पेरिस 2024 के कई स्टार खिलाड़ी नई दिल्ली में अपनी चमक बिखेरेंगे।2025 World Para Athletics Championship
जर्मनी के “ब्लेड जम्पर” मार्कस रेहम, जेवलिन थ्रो एफ64 के भारतीय स्टार सुमित अंतिल, स्विट्ज़रलैंड की कैथरीन डेब्रूनर, ब्राज़ील के धावक पेट्रुसियो फरेरा और ऑस्ट्रेलिया की वेनेसा लो इस बार भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।2025 World Para Athletics Championship

भारत के लिए सुमित अंतिल के अलावा प्रवीन कुमार (हाई जंप टी64) और ध्वजवाहक प्रीति पाल पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी। इनके साथ ही कई नए और उभरते खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप के जरिए अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह आयोजन न केवल पैरा एथलीट्स की प्रतिभा और हौसले का उत्सव होगा, बल्कि भारत के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

















